{"_id":"68ca870553e100e87c0efc3a","slug":"naxalites-commit-murder-villager-on-charges-of-informing-atmosphere-of-terror-prevails-in-village-in-bijapur-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के आरोप में की ग्रामीण की हत्या, गांव में दहशत का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत, मुखबिरी के आरोप में की ग्रामीण की हत्या, गांव में दहशत का माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 17 Sep 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार
जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचरम में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना मानसिकता का परिचय देते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। जिले के जांगला थाना क्षेत्र के ग्राम बेंचरम में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी कायराना मानसिकता का परिचय देते हुए एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 16-17 सितम्बर की दरम्यानी रात की है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसके घर पहुंचकर उसे जबरन बाहर निकाला और धारदार हथियार टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान दशरू राम ओयाम (उम्र 36 वर्ष) पिता लच्छु ओयाम निवासी ग्राम बेंचरम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। थाना जांगला में इस संबंध में मर्ग तथा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में इस नृशंस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना 16-17 सितम्बर की दरम्यानी रात की है। नक्सलियों ने मृतक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसके घर पहुंचकर उसे जबरन बाहर निकाला और धारदार हथियार टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान दशरू राम ओयाम (उम्र 36 वर्ष) पिता लच्छु ओयाम निवासी ग्राम बेंचरम के रूप में हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ की। थाना जांगला में इस संबंध में मर्ग तथा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में इस नृशंस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।