सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Hostel warden responsible for student Manisha death

Chhattisgarh: छात्रा मनीषा की मौत के लिए अधिक्षिका जिम्मेदार, पूर्व जिपं उपाध्यक्ष का गंभीर आरोप

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: अनुज कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 09:17 PM IST
सार

कक्षा छठवीं की छात्रा मनीषा के आकस्मिक निधन हो गया। इस पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बीजापुर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कमलेश कारम ने विद्यालय की अधिक्षिका को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में लापरवाही बरतने वाली अधिक्षिका के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
Hostel warden responsible for student Manisha death
पूर्व जिपं उपाध्यक्ष का आरोप: - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विकासखंड मुख्यालय आवापल्ली में संचालित पोर्टाकेबिन विद्यालय की कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी मनीषा सेमला के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बीजापुर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के युवा नेता कमलेश कारम ने इस घटना के लिए विद्यालय की अधिक्षिका को जिम्मेदार ठहराया है।

Trending Videos


कमलेश कारम ने कहा कि जिले में संचालित आवासीय विद्यालयों, आश्रमों एवं छात्रावासों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की मौत की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जो यह दर्शाता है कि आवासीय विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण एक पिता को अपनी बेटी खोनी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पूर्व उपाध्यक्ष कारम ने बताया कि अस्वस्थ होने के बावजूद छात्रा मनीषा सेमला का समुचित उपचार कराने के बजाय विद्यालय की अधिक्षिका कमला ककेम द्वारा उसे परिजनों के पास घर भेज दिया गया, जो गंभीर लापरवाही का मामला है। यदि समय रहते छात्रा का सही इलाज कराया गया होता तो इस दुखद घटना को टाला जा सकता था। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्रा की मौत के लिए अधिक्षिका कमला ककेम स्वयं जिम्मेदार हैं।

कमलेश कारम ने यह भी सवाल उठाया कि छात्रा के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं रहा, जो पीड़ित परिवार के प्रति प्रशासन की असंवेदनशीलता को दर्शाता है। कांग्रेस नेता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाली अधिक्षिका के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed