{"_id":"677cf0298c53d971b0061c51","slug":"pcc-chief-reached-dantewada-and-attacked-bjp-fiercely-in-dantewada-2025-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijapur: दंतेवाड़ा में पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा, बोले- राज्य में अराजकता का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijapur: दंतेवाड़ा में पीसीसी चीफ ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा, बोले- राज्य में अराजकता का माहौल
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Tue, 07 Jan 2025 02:45 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर में सोमवार को जिले के कुटरु के अम्बेली में नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बीजापुर में सोमवार को जिले के कुटरु के अम्बेली में नक्सली घटना में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। पीसीसी चीफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता माहौल फैला हुआ है। यहां कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

Trending Videos
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हम सरकार से सवाल करते है, कि आखिर यहां सरकार कौन चला रहा है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार दिल्ली से चल रही है, या नागपुर कि बिहार से चल रही है..? सरकार का कोई मुखिया नहीं है। सरकार भगवान भरोसे चल रही है। दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल फैला हुआ है और कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सिर्फ विपक्षी नेताओं को डराने के लिए यहां का कानून बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनता की जानमाल की सुरक्षा के लिए नहीं। उन्होंने गृहमंत्री को हवा में उड़ने वाला बताते हुए बोले उनमें गंभीरता नहीं है। अगर थोड़ी भी गंभीरता उनमें होती तो हमारे जवानों की जान बच सकती थी। आखिर इसका जिम्मेदार कौन है। पीसीसी चीफ बैज ने आगे कहा कि हम चाहते है, नक्सलवाद का खात्मा हो, मगर किसी निर्दोष आदिवासियों को मार कर नहीं। जवानों की जान लापरवाही से जाए ऐसे शहादत नहीं। ये सरकार को ध्यान रखना पड़ेगा। बैज ने आगे कहा कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, इसलिए इतनी बड़ी घटना हुई। उन्होंने शहीद जवानों को नमन कर उन्हें श्रदांजलि अर्पित की।
दिल्ली से आया बस्तर पुलिस के अफसरों को ये निर्देश
बीजापुर में बीते दिन हुई बड़ी नक्सली घटना के बाद दिल्ली से बस्तर पुलिस को विशेष तौर पर निर्देश जारी किये गए हैं। बताया गया है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। फॉरवर्ड आपरेटिंग बेस की सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में चूक न हो, इस पर भी वरिष्ठ अफसरों का फोकस रहेगा। वहीं बारूदी सुरंग का डिटेक्शन करने बम डिस्पोजेबल स्क्वाड दल को मजबूत किया जाएगा। समय समय पर वरिष्ठ अफसर एंटी नक्सल ऑपरेशन अभियान की मॉनिटरिंग करेंगे। अंबेली में नक्सलियों द्वारा विस्फोट किए जाने की घटना को गंभीरता से लिया गया है। राजधानी दिल्ली से जारी किए गए निर्देश के बाद गहमा गहमी बढ़ी है।