सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Bijapur News ›   Three Naxalites killed in an encounter with security forces in the forest of Karregutta in Bijapur district

बीजापुर: मुठभेड़ में अब तक तीन महिला नक्सली ढेर, हथियार व विस्फोटक बरामद; PLGA के बड़े लीडरों को जवानों ने घेरा

अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 24 Apr 2025 10:21 AM IST
विज्ञापन
सार

कररेगुट्टा की पहाड़ियों पर रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मुठभेड़ में जवानों ने अब तक तीन महिला वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से महिला नक्सलियों के शव सहित हथियार व विस्फोटक बरामद कर लिया गया है।

Three Naxalites killed in an encounter with security forces in the forest of Karregutta in Bijapur district
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा-नडपल्ली के घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच पिछले 72 घंटों से ज्यादा समय से चल रही मुठभेड़ में जवानों ने अब तक तीन महिला वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। घटनास्थल से महिला नक्सलियों के शव सहित हथियार व विस्फोटक बरामद कर लिया गया है। घटनास्थल पर खून के निशान से यह कयास लगाया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों में मारे जाने या घायल होने की खबर है। मृत नक्सलियों की शिनाख्ती की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया गया है। यह मुठभेड़ लगातार तीसरे दिन भी जारी है। 

loader
Trending Videos


हिडमा और देवा की मौजूदगी की खबर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे क्षेत्र में कुख्यात नक्सली हिडमा और देवा की मौजूदगी की आशंका है। हिडमा, जो कई वर्षों से सुरक्षा बलों के लिए सिरदर्द बना हुआ है, इस अभियान का मुख्य टारगेट है। उसकी रणनीति और नेटवर्क को ध्वस्त करना ही ऑपरेशन का उद्देश्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईईडी से बिछा है मौत का जाल
नक्सलियों ने इलाके में सैकड़ों आईईजी बिछा रखे हैं। बीते हफ्ते एक पर्चे के ज़रिए उन्होंने ग्रामीणों से अपील की थी कि वे इस क्षेत्र में न आएं, क्योंकि जगह-जगह बारूदी सुरंगें और विस्फोटक लगाए गए हैं। अब तक सुरक्षा बलों ने 100 से ज्यादा आईईडी डिफ्यूज कर दिए हैं, लेकिन हर कदम पर खतरा बना हुआ है।

सुरक्षा बलों की ताकत, राज्यों की एकजुटता
इस अभूतपूर्व ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ पुलिस के डीआरजी, एसटीएफ तेलंगाना की ग्रे हाउंड्स, महाराष्ट्र की C-60 कमांडोज़ और सीआरपीएफ और कोबरा के जवान शामिल हैं। लगभग सात किलोमीटर तक फैले पहाड़ी इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है ताकि नक्सलियों का कोई भी रास्ता बंद किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले का मुस्लिम समाज ने किया विरोध, कैंडल मार्च निकाला

हेलीकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी
सुरक्षा बलों की मदद के लिए आसमान से चार हेलीकॉप्टर और कई ड्रोन तैनात किए गए हैं, जो न केवल नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं, बल्कि जवानों तक रसद, दवाई और हथियारों की सप्लाई भी कर रहे हैं। आसमान में लगातार हेलीकॉप्टरों की आवाजाही से इलाके के लोगों में भय और बेचैनी का माहौल है।

हर पल की निगरानी में गृह मंत्रालय
छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय इस पूरे ऑपरेशन पर पल-पल की नज़र बनाए हुए हैं। सुरक्षा और रणनीति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संवाद जारी है।

नक्सलमुक्त भारत की ओर एक निर्णायक कदम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि मार्च 2026 तक भारत को नक्सल मुक्त कर दिया जाएगा। कर्रेगुट्टा-नडपल्ली ऑपरेशन उसी दिशा में एक निर्णायक मोर्चा है। यदि यह ऑपरेशन सफल होता है तो यह नक्सल आंदोलन को एक गंभीर झटका देगा। स्थानीय जनता की नज़रें इस ऑपरेशन पर टिकी हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed