{"_id":"696dd2b0cd86dc4d8e0b089c","slug":"mungeli-news-road-accident-in-rajasthan-jarhagaon-police-station-in-charge-nandlal-paikra-dies-suddenly-mourning-in-the-police-department-wave-of-mourning-in-the-entire-area-including-mungeli-bilaspur-chhattisgarh-news-c-1-1-noi1495-3858213-2026-01-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mungeli News: जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान में सड़क हादसे में निधन, महकमे में शोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mungeli News: जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान में सड़क हादसे में निधन, महकमे में शोक
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 19 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस विभाग से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। जहां जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान में हुए एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
थाना प्रभारी नंदराम पैकरा (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस विभाग से एक अत्यंत दुखद समाचार सामने आया है। जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा का राजस्थान में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उनके असमय निधन से न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उनके सहकर्मी और परिचित गहरे सदमे में हैं। इस अपूरणीय क्षति से हर कोई मर्माहत नजर आ रहा है।
हादसे में मरने वाले पुलिस अधिकारी की हुई पहचान
नंदलाल पैकरा एक ईमानदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वे कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते और त्वरित समाधान के लिए प्रयासरत रहते थे।
विशेष रूप से गुमशुदा व्यक्तियों जैसे संवेदनशील मामलों में वे स्वयं मौके पर पहुंचकर सक्रिय भूमिका निभाते थे, जिससे जनता के बीच उनकी एक अलग पहचान बनी हुई थी। उनकी कार्यशैली की सभी सराहना करते थे।
थाना प्रभारी के निधन से महकमे में शोक
दिवंगत थाना प्रभारी के निधन पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुंगेली सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है। नंदलाल पैकरा अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रहे। उनके निधन से एक रिक्तता आ गई है, जिसे भरना मुश्किल होगा। उनके सहयोगी उन्हें एक प्रेरणास्रोत के रूप में याद करेंगे।
Trending Videos
हादसे में मरने वाले पुलिस अधिकारी की हुई पहचान
नंदलाल पैकरा एक ईमानदार, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। वे कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ आम नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते और त्वरित समाधान के लिए प्रयासरत रहते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष रूप से गुमशुदा व्यक्तियों जैसे संवेदनशील मामलों में वे स्वयं मौके पर पहुंचकर सक्रिय भूमिका निभाते थे, जिससे जनता के बीच उनकी एक अलग पहचान बनी हुई थी। उनकी कार्यशैली की सभी सराहना करते थे।
थाना प्रभारी के निधन से महकमे में शोक
दिवंगत थाना प्रभारी के निधन पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुंगेली सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। यह घटना पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है। नंदलाल पैकरा अपने कर्तव्य के प्रति सदैव समर्पित रहे। उनके निधन से एक रिक्तता आ गई है, जिसे भरना मुश्किल होगा। उनके सहयोगी उन्हें एक प्रेरणास्रोत के रूप में याद करेंगे।