{"_id":"68c9131ec23bc929e106e05d","slug":"body-of-an-unknown-woman-recovered-from-canal-sensation-in-area-police-engaged-in-identification-in-korba-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh Crime: नहर से अज्ञात महिला का शव बरामद, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh Crime: नहर से अज्ञात महिला का शव बरामद, क्षेत्र में सनसनी, पुलिस शिनाख्त में जुटी
अमर उजाला नेटवर्क, धमतरी
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नहर में एक अज्ञात महिला का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नहर में एक अज्ञात महिला का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।
शव को वरदान एंबुलेंस सेवा की मदद से पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और घटना की परिस्थितियों को जानने में जुटी है।

Trending Videos
शव को वरदान एंबुलेंस सेवा की मदद से पोस्टमॉर्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। इसके लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर टिकी नजर
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस महिला की पहचान और घटना की परिस्थितियों को जानने में जुटी है।