{"_id":"686567a4627e5e432309d343","slug":"body-of-villager-found-soaked-in-blood-outside-his-house-in-raigarh-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ में कत्ल: घर के बाहर खून से लथपथ मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ में कत्ल: घर के बाहर खून से लथपथ मिला ग्रामीण का शव, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:39 PM IST
सार
रायगढ़ जिले में ग्रामीण की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
Crime Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेंडा गांव में बुधवार दोपहर एक ग्रामीण की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कपेश्वर राठिया (57 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे टेंडा गांव में कपेश्वर राठिया का शव उनके घर के बाहर परछी पर पड़ा मिला, जिसके चेहरे पर खून के निशान थे। घरघोड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरघोड़ा थाना प्रभारी कुमार गौरव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने परिजनों और आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।