CG Budget: पूर्व CM बघेल ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बजट में कुछ नहीं है, खत्म हुआ 'सिंगल माइक पॉडकास्ट'
Chhattisgarh budget 2025: उन्होंने बजट को लेकर कहा कि न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा। उन्होंने कहा कि बेहद निराशाजनक और 'सिंगल माइक पॉडकास्ट' समाप्त हुआ।
विस्तार
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये बेहद निराशाजनक बजट है। इस बजट में कुछ नहीं है, ना किसानों के लिए कोई योजना है, ना बेरोजगारों के लिए कोई योजना है और ना ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्य योजना है।
ये बेहद निराशाजनक बजट है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 3, 2025
इस बजट में कुछ नहीं है, ना किसानों के लिए कोई योजना है, ना बेरोजगारों के लिए कोई योजना है और ना ही महंगाई कम करने के लिए कोई कार्ययोजना है।
मोदी जी ने तो 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही थी उसके लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है। pic.twitter.com/0sCE1KC3IW
उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने तो 500 रुपये में सिलेंडर देने की बात कही थी, उसके लिए भी इस बजट में कुछ नहीं है। बजट में पिछली बार ज्ञान की बात कही गई थी, इस बार उस ज्ञान को गति देने की बात कहे जाने पर पूर्व सीएम ने कहा कि ज्ञान के हिसाब से कुछ काम नहीं हुआ है। अब गति की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसकी भी वही गति होगी, जो ज्ञान योजना की हुई।
वहीं वित्त मंत्री के बजट भाषण को लेकर भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये बजट भाषण था या गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मलेन की भूमिका थी? ये क्या था? ये जनता तो छोड़िए भाजपा के लोगों को खुद समझ नहीं आया होगा।
उन्होंने बजट को लेकर कहा कि न जनता के लिए कोई राहत, न किसान, युवा, महिला के लिए कोई घोषणा। उन्होंने कहा कि बेहद निराशाजनक और 'सिंगल माइक पॉडकास्ट' समाप्त हुआ।