{"_id":"6819e8a7d6127ca117087a3d","slug":"cm-sai-reached-the-farmer-field-in-village-earning-profits-of-lakhs-from-banana-papaya-farming-in-chhattisgarh-2025-05-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG News: सीएम गांव में किसान के खेत पहुंचे, केला-पपीता की खेती से कमा रहे लाखों का मुनाफा, साय ने कही ये बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG News: सीएम गांव में किसान के खेत पहुंचे, केला-पपीता की खेती से कमा रहे लाखों का मुनाफा, साय ने कही ये बात
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Tue, 06 May 2025 04:17 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान सीएम साय सहसपुर ग्राम के उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के खेत में भी पहुंचे।

सीएम गांव में किसान के खेत पहुंचे
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मंगलवार को सुशासन तिहार के तहत औचक निरीक्षण पर बेमेतरा जिले के ग्राम सहसपुर पहुंचे हुए हैं। इस दौरान सीएम साय सहसपुर ग्राम के उत्कृष्ट किसान रोहित साहू के खेत में भी पहुंचे। मुख्यमंत्री को साहू ने बताया कि वे पिछले 9 साल से केला और पपीता की खेती कर रहे हैं, जिससे वे लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं और 15-20 लोगों को अपने खेत में रोजगार भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय को कृषक साहू ने अपने खेत के ताजे केला और पपीता भेंट किये। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे 5 एकड़ में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। जिससे वे केले से प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये व पपीता से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं।
मुख्यमंत्री को साहू ने बताया कि केला और पपीता की खेती से वे धान के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान के अतिरिक्त अन्य लाभप्रद फसलों की ओर भी किसानों को बढ़ने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी बहुत उर्वरा है। इस तरह किसान कृषि से और लाभ कमा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कृषक साहू की सराहना करते हए कहा कि उनकी खेती सभी किसानों के लिए प्रेरणादायी है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री साय को कृषक साहू ने अपने खेत के ताजे केला और पपीता भेंट किये। मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे 5 एकड़ में केला और साढ़े तीन एकड़ में पपीता की खेती कर रहे हैं। जिससे वे केले से प्रति एकड़ डेढ़ लाख रुपये व पपीता से 1 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री को साहू ने बताया कि केला और पपीता की खेती से वे धान के मुकाबले अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि धान के अतिरिक्त अन्य लाभप्रद फसलों की ओर भी किसानों को बढ़ने की जरूरत है। छत्तीसगढ़ की मिट्टी बहुत उर्वरा है। इस तरह किसान कृषि से और लाभ कमा पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कृषक साहू की सराहना करते हए कहा कि उनकी खेती सभी किसानों के लिए प्रेरणादायी है।