{"_id":"6900d6e5be35d3ab2305c010","slug":"cm-vishnudev-sai-inaugurated-and-performed-bhoomi-pujan-for-works-worth-rs-40-89-crore-in-farsabahar-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"फरसाबहार को मिली विकास की सौगात: सीएम विष्णुदेव साय ने 40.89 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    फरसाबहार को मिली विकास की सौगात: सीएम विष्णुदेव साय ने 40.89 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, जशपुर             
                              Published by: अमन कोशले       
                        
       Updated Tue, 28 Oct 2025 08:15 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज फरसाबहार क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए जनपद पंचायत मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार को दी 40.89 करोड़ की विकास सौगात
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज फरसाबहार क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए जनपद पंचायत मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में 40 करोड़ 89 लाख 26 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें 4 करोड़ 16 लाख 41 हजार रुपये के चार कार्यों का लोकार्पण और 36 करोड़ 72 लाख 85 हजार रुपये के नौ कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कौशल्या साय भी उपस्थित रहीं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मुख्यमंत्री साय ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड तक 1.70 किलोमीटर सड़क निर्माण, अम्बाकछार पहुंच मार्ग 1 किलोमीटर, सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक आरसीसी पुलिया निर्माण और मुण्डाडीह पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
इसी तरह भूमिपूजन जिन कार्यों का किया गया उनमें फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पमशाला से सरईटोला तक 11.50 किलोमीटर सड़क निर्माण, फरसाबहार में विश्रामगृह भवन निर्माण, कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पण्डरीपानी और तपकरा में आदिवासी बालक छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य प्रमुख हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी हर गांव तक पहुंचे और जशपुर जिला प्रदेश के आदर्श विकास मॉडल के रूप में उभरे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
मुख्यमंत्री साय ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया गया उनमें मस्कामारा से लवाकेरा मेन रोड तक 1.70 किलोमीटर सड़क निर्माण, अम्बाकछार पहुंच मार्ग 1 किलोमीटर, सिंहटोला दीपक घर से मेन रोड तक आरसीसी पुलिया निर्माण और मुण्डाडीह पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य शामिल है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इसी तरह भूमिपूजन जिन कार्यों का किया गया उनमें फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट, पमशाला से सरईटोला तक 11.50 किलोमीटर सड़क निर्माण, फरसाबहार में विश्रामगृह भवन निर्माण, कोल्हेनझरिया, फरसाबहार, लवाकेरा, पण्डरीपानी और तपकरा में आदिवासी बालक छात्रावास भवनों का निर्माण कार्य प्रमुख हैं।
कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि विकास की रोशनी हर गांव तक पहुंचे और जशपुर जिला प्रदेश के आदर्श विकास मॉडल के रूप में उभरे।