{"_id":"690443bce0349ee69604fabc","slug":"miscreants-vandalized-temple-idols-in-raigarh-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: रायगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ी, लोगों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Raigarh: रायगढ़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ी, लोगों में आक्रोश
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़             
                              Published by: विजय पुंडीर       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 10:36 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। अज्ञात शरारती तत्वों ने भगवान श्रीराम मंदिर के मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक दिया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        Raigarh News
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है। अज्ञात शरारती तत्वों ने भगवान श्रीराम मंदिर के मूर्तियों को तोड़कर नाली में फेंक दिया है। मोहल्लेवाशियों और हिन्दू संगठन के लोगों ने थाने में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के निवासियों ने घरघोड़ा थाना पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया है कि नेगीपारा में स्थित श्रीराम मंदिर में स्थापित प्रतिमाओं को शरारती तत्वों ने तोड़कर नाली में फेंक दिया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            शिकायत लेकर थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी की मूर्तियों को कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करते हुए नाली में फेंक दिया गया है। घरघोड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 सहित हिन्दू संगठन के लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, ताकि आने वाले दिनों में फिर से ऐसी घटना न हो। शिकायत लेकर थाने पहुंचे लोगों को घरघोड़ा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर इस घटना को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।