{"_id":"6880e6f4b2cb25780f0b1487","slug":"congress-is-an-organization-that-flatters-one-family-said-vijay-sharma-for-ed-action-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"'एक परिवार की चटुकारिता वाली संस्था है कांग्रेस': विजय बोले- लखमा,देवेंद्र जेल गये तो किसी ने नहीं मचाया हल्ला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'एक परिवार की चटुकारिता वाली संस्था है कांग्रेस': विजय बोले- लखमा,देवेंद्र जेल गये तो किसी ने नहीं मचाया हल्ला
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Wed, 23 Jul 2025 07:16 PM IST
सार
Vijay sharma on Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से की गई आर्थिक नाकेबंदी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रायपुर और बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते-झगड़ते देखे गये।
विज्ञापन
प्रेसवार्ता लेते डिप्टी सीएम विजय शर्मा
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
Vijay sharma on Congress: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की ओर से की गई आर्थिक नाकेबंदी को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रायपुर और बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते-झगड़ते देखे गये। सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किस जन कल्याण के विषय को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की थी। ऐसा कौन सा काम था जिसे करने में सरकार भी विफल हो गई हो और कांग्रेस को आर्थिक नाकेबंदी करनी पड़ी। कहीं पर बैठकर कुछ लोगों को रोक लिया तो वह आर्थिक नाकेबंदी नहीं कहलाती। क्या इसलिए कि ईजी ने भ्रष्टाचार की विरुद्ध कार्रवाई की? भ्रष्टाचार करने वाले खिलाफ प्रमाण होने पर ईडी ने पूछताछ करने के लिए उन्हें (चैतन्य बघेल ) गिरफ्तार किया। वो कांग्रेस पार्टी में भी नहीं है और एक कांग्रेस के बड़े नेता के पुत्र हैं इसलिए सभी कांग्रेसियों को इस लड़ाई में झौंक दिया गया। इसीलिए रायपुर बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ।
घुसपैठी और हरेली पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जब कवासी लखमा जब इस प्रकरण में जेल गए, तो किसी को कोई मतलब नहीं था, जब देवेंद्र यादव जेल गये तो किसी को कोई हल्ला नहीं मचाया था। अब वह व्यक्ति जो कांग्रेस में भी नहीं है, उसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो उसे क्या माना जाए। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की चटुकारिता करने वाली संस्था बनकर रह गई है। इस प्रदर्शन का कोई तार्किक आधार नहीं था और ना ही प्रदर्शन में कोई ताकत थी। घुसपैठियों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत में कुछ ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे जो व्यक्ति पहले से हैं और जो व्यक्ति आ रहे हैं उनके बीच एक पंजी हो। प्रदेश में जल्दी और भी नये साइबर थाने खोले जाएंगे, इस पर भी काम चल रहा है। हरेली त्योहार को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में मनाए जाने के सवाल पर कहा कि हरेली कोई कांग्रेस का त्यौहार नहीं है। कांग्रेस इस दावा नहीं कर सकती कि उसी का है। हरेली परंपरागत त्यौहार है और उसे सभी मानते हैं। प्रदेशवासियों को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं। तंज कसते हुए कहा कि कल के दिन कांग्रेस यह भी कह सकती है कि पूरे ब्रह्मांड को हमने बनाया है।
60 से 70 एकड़ में बनेगा गौ अभ्यारण
बस्तर में बारिश के बीच नक्सल मूवमेंट को लेकर कहा कि जवानों की हौसले को वंदन है, अभिनंदन है। उनके जज्बे को सलाम है। रात में बारिश में रहकर भी जवान नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं। कवर्धा से भोरमदेव के बीच रामचुआ के पास 60 से 70 एकड़ के बीच में गौ अभ्यारण केंद्र बनाने की कार्यवाही चल रही है। खास बात ये है होगी कि यहां पर आने वाले सैलालियों के शहर के बच्चे और गौ माता के बच्चे (बछरु)आपस में खेल सकेंगे। बाद में सैलानी सारदा जलाशय से होते हुए वापस रायपुर निकल सके इस तरह के सर्किट बनाया जाएगा।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
घुसपैठी और हरेली पर कही ये बात
उन्होंने कहा कि जब कवासी लखमा जब इस प्रकरण में जेल गए, तो किसी को कोई मतलब नहीं था, जब देवेंद्र यादव जेल गये तो किसी को कोई हल्ला नहीं मचाया था। अब वह व्यक्ति जो कांग्रेस में भी नहीं है, उसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो उसे क्या माना जाए। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की चटुकारिता करने वाली संस्था बनकर रह गई है। इस प्रदर्शन का कोई तार्किक आधार नहीं था और ना ही प्रदर्शन में कोई ताकत थी। घुसपैठियों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत में कुछ ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे जो व्यक्ति पहले से हैं और जो व्यक्ति आ रहे हैं उनके बीच एक पंजी हो। प्रदेश में जल्दी और भी नये साइबर थाने खोले जाएंगे, इस पर भी काम चल रहा है। हरेली त्योहार को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में मनाए जाने के सवाल पर कहा कि हरेली कोई कांग्रेस का त्यौहार नहीं है। कांग्रेस इस दावा नहीं कर सकती कि उसी का है। हरेली परंपरागत त्यौहार है और उसे सभी मानते हैं। प्रदेशवासियों को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं। तंज कसते हुए कहा कि कल के दिन कांग्रेस यह भी कह सकती है कि पूरे ब्रह्मांड को हमने बनाया है।
60 से 70 एकड़ में बनेगा गौ अभ्यारण
बस्तर में बारिश के बीच नक्सल मूवमेंट को लेकर कहा कि जवानों की हौसले को वंदन है, अभिनंदन है। उनके जज्बे को सलाम है। रात में बारिश में रहकर भी जवान नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं। कवर्धा से भोरमदेव के बीच रामचुआ के पास 60 से 70 एकड़ के बीच में गौ अभ्यारण केंद्र बनाने की कार्यवाही चल रही है। खास बात ये है होगी कि यहां पर आने वाले सैलालियों के शहर के बच्चे और गौ माता के बच्चे (बछरु)आपस में खेल सकेंगे। बाद में सैलानी सारदा जलाशय से होते हुए वापस रायपुर निकल सके इस तरह के सर्किट बनाया जाएगा।