सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Congress worker clashed during economic blockade in CG: Sushil Shukla and Girish Dubey, BJP took a jibe

आर्थिक नाकेबंदी के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेसी: सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस,बीजेपी ने ली चुटकी

अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर Published by: ललित कुमार सिंह Updated Wed, 23 Jul 2025 06:22 PM IST
सार

BJP on Congress worker clashed : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में की गई कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंद के दौरान रायपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला।

विज्ञापन
Congress worker clashed during economic blockade in CG: Sushil Shukla and Girish Dubey, BJP took a jibe
सुशील शुक्ला और गिरीश दुबे के बीच हुई बहस - फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

BJP on Congress worker clashed : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी की ओर से गिरफ्तारी के विरोध में पूरे प्रदेश में की गई कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंद के दौरान रायपुर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां वीआईपी चौक पर कांग्रेस के दो नेताओं के बीच जमकर आपसी बहस हो गई। कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के बीच किसी बात को लेकर तीखी कहासुनी हो गई। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामले में बीजेपी ने तंज कसा है। 
Trending Videos




भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने चुटकी ली है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी मामले में कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रायपुर और बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेस कार्यकर्ता लड़ते-झगड़ते देखे गये। सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने किस जन कल्याण के विषय को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की थी। ऐसा कौन सा काम था जिसे करने में सरकार भी विफल हो गई हो और कांग्रेस को आर्थिक नाकेबंदी करनी पड़ी। कहीं पर बैठकर कुछ लोगों को रोक लिया तो वह आर्थिक नाकेबंदी नहीं कहलाती। क्या इसलिए कि ईजी ने भ्रष्टाचार की विरुद्ध कार्रवाई की? भ्रष्टाचार करने वाले खिलाफ प्रमाण होने पर ईडी ने पूछताछ करने के लिए उन्हें (चैतन्य बघेल ) गिरफ्तार किया। वो कांग्रेस पार्टी में भी नहीं है और एक कांग्रेस के बड़े नेता के पुत्र हैं इसलिए सभी कांग्रेसियों को इस लड़ाई में झौंक दिया गया। इसीलिए रायपुर बिलासपुर समेत कई जगहों पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। 
विज्ञापन
विज्ञापन




'कवासी, देवेंद्र जब जेल में गये तो क्यों नहीं मचाया हल्ला'
उन्होंने कहा कि जब कवासी लखमा जब इस प्रकरण में जेल गए, तो किसी को कोई मतलब नहीं था, जब देवेंद्र यादव जेल गये तो किसी को कोई हल्ला नहीं मचाया था। अब वह व्यक्ति जो कांग्रेस में भी नहीं है, उसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है तो उसे क्या माना जाए। आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस एक परिवार की चटुकारिता करने वाली संस्था बनकर रह गई है। इस प्रदर्शन का कोई तार्किक आधार नहीं था और ना ही प्रदर्शन में कोई ताकत थी। घुसपैठियों को लेकर सवाल पर उन्होंने कहा कि पंचायत में कुछ ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे जो व्यक्ति पहले से हैं और जो व्यक्ति आ रहे हैं उनके बीच एक पंजी हो। प्रदेश में जल्दी और भी नये साइबर थाने खोले जाएंगे, इस पर भी काम चल रहा है। हरेली त्योहार को पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में मनाए जाने के सवाल पर कहा कि हरेली कोई कांग्रेस का त्यौहार नहीं है। कांग्रेस इस दावा नहीं कर सकती कि उसी का है। हरेली परंपरागत त्यौहार है और उसे सभी मानते हैं। प्रदेशवासियों को हरेली की हार्दिक शुभकामनाएं। तंज कसते हुए कहा कि कल के दिन कांग्रेस यह भी कह सकती है कि पूरे ब्रह्मांड को हमने बनाया है। 

60 से 70 एकड़ में बनेगा गौ अभ्यारण 
बस्तर में बारिश के बीच नक्सल मूवमेंट को लेकर कहा कि जवानों की हौसले को वंदन है, अभिनंदन है। उनके जज्बे को सलाम है। रात में बारिश में रहकर भी जवान नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। हम उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं। कवर्धा से भोरमदेव के बीच रामचुआ के पास 60 से 70 एकड़ के बीच में गौ अभ्यारण केंद्र बनाने की कार्यवाही चल रही है। खास बात ये है होगी कि यहां पर आने वाले सैलालियों के शहर के बच्चे और गौ माता के बच्चे (बछरु)आपस में खेल सकेंगे। बाद में सैलानी सारदा जलाशय से होते हुए वापस रायपुर निकल सके इस तरह के सर्किट बनाया जाएगा।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed