{"_id":"68fa13b8ef27a88979062f4e","slug":"couple-brutally-murdered-in-surguja-attacked-with-sharp-edged-weapon-while-sleeping-at-home-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरगुजा में दंपती की निर्मम हत्या: घर में सोते वक्त धारदार हथियार से किया वार, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    सरगुजा में दंपती की निर्मम हत्या: घर में सोते वक्त धारदार हथियार से किया वार, जांच में जुटी पुलिस
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, सरगुजा             
                              Published by: अमन कोशले       
                        
       Updated Thu, 23 Oct 2025 05:09 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोते वक्त पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता का है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
 
    
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        घर में सोते वक्त धारदार हथियार से किया वार
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोते वक्त पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। यह पूरा मामला दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता का है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुम्हरता निवासी रीमा राम (52 वर्ष) और उसकी पत्नी उर्मिला (50 वर्ष) बीती रात घर की परछी में जमीन पर सोए हुए थे। दोनों की कोई संतान नहीं थी, जबकि उनके भाइयों के परिवार पास ही रहते हैं। मृतक रीमा राम खेती-किसानी करता था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
गुरुवार सुबह गांव का एक व्यक्ति उन्हें काम के सिलसिले में बुलाने पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। उसने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। जब उसने दरवाजा खोलकर अंदर झांका, तो सामने का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। जमीन पर बिछे बिस्तर पर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव पड़े थे। दोनों के सिर से काफी मात्रा में खून बह चुका था।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। शुरुआती जांच में पाया गया कि पति-पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि दोनों की सोते वक्त हत्या की गई, जिससे उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ग्रामीणों और सरपंच धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक दंपती का किसी से कोई विवाद नहीं था। वे शांत स्वभाव के और मिलनसार थे। परिवार में किसी प्रकार की दुश्मनी या झगड़े की जानकारी भी नहीं मिली है। फिलहाल दरिमा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के सभी एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध या ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुम्हरता निवासी रीमा राम (52 वर्ष) और उसकी पत्नी उर्मिला (50 वर्ष) बीती रात घर की परछी में जमीन पर सोए हुए थे। दोनों की कोई संतान नहीं थी, जबकि उनके भाइयों के परिवार पास ही रहते हैं। मृतक रीमा राम खेती-किसानी करता था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            गुरुवार सुबह गांव का एक व्यक्ति उन्हें काम के सिलसिले में बुलाने पहुंचा, तो उसने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है। उसने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं था। जब उसने दरवाजा खोलकर अंदर झांका, तो सामने का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। जमीन पर बिछे बिस्तर पर पति-पत्नी के खून से लथपथ शव पड़े थे। दोनों के सिर से काफी मात्रा में खून बह चुका था।
सूचना मिलते ही दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट प्रभात भगत की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए। शुरुआती जांच में पाया गया कि पति-पत्नी के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए हैं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि दोनों की सोते वक्त हत्या की गई, जिससे उन्हें बचने का कोई मौका नहीं मिला।
ग्रामीणों और सरपंच धर्मेंद्र सिंह के मुताबिक, मृतक दंपती का किसी से कोई विवाद नहीं था। वे शांत स्वभाव के और मिलनसार थे। परिवार में किसी प्रकार की दुश्मनी या झगड़े की जानकारी भी नहीं मिली है। फिलहाल दरिमा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के सभी एंगल से जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध या ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।