Dantewada News: नववर्ष पर पुलिस ने दी सौगात; 14 लाख से ज्यादा के गुम मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे
Dantewada Police: दंतेवाड़ा पुलिस ने नए वर्ष पर लोगों को सौगात दी है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे। उनके मोबाइल को तलाश कर वापस कराया है।
विस्तार
Dantewada Police: दंतेवाड़ा पुलिस ने नए वर्ष पर लोगों को सौगात दी है। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे। उनके मोबाइल को तलाश कर वापस कराया है। शहर केपुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे गुम मोबाइल तलाश अभियान के तहत कुल 70 मोबाइल,जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14 लाख रुपये है, उसे नागरिकों को वापस लौटाया गया।
दंतेवाड़ा पुलिस ने आम नागरिकों की सुगमता के लिए सायबर हेल्प लाइन नम्बर 9479151665 जारी किया गया है । वही भारत सरकार के 1930 हेल्पलाइन नम्बर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।सायबर हेल्पलाइन दन्तेवाड़ा के नाम से व्हाटसप अकाउंट भी बनाया गया है जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत व्हाटसप के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। सायबर अपराध होने की स्थिति में 24X7 सायबर हेल्पलाइन एवं क्यूआर कोड को स्केन कर घर बैठे सम्पर्क कर अपने साथ हुए किसी भी तरह के सायबर अपराध की शिकायत दर्ज करने के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।