{"_id":"68c3f6e25731cd371702bce6","slug":"dispute-on-road-took-a-bloody-turn-youth-was-attacked-with-a-shovel-and-left-bleeding-in-raigarh-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़: 'पहचान लो मुझे' कहकर बरपा कहर, सड़क पर विवाद ने लिया खूनी मोड़, फावड़े से हमला कर युवक को किया लहूलुहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़: 'पहचान लो मुझे' कहकर बरपा कहर, सड़क पर विवाद ने लिया खूनी मोड़, फावड़े से हमला कर युवक को किया लहूलुहान
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:03 PM IST
विज्ञापन
सार
एक शख्स ने बेवजह गाली-गलौज के बाद खुद को फुलेश्वर राठिया बताते हुए फावड़े से हमला कर दिया। इस वारदात में सुशील श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस थाना छाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक बाद एक अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। क्षेत्र में अपराधियों के हौसलें बुलंद है। इसी क्रम में जिले के छाल थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। एक शख्स ने बेवजह गाली-गलौज के बाद खुद को फुलेश्वर राठिया बताते हुए फावड़े से हमला कर दिया। इस वारदात में सुशील श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए सुमित राठौर ने बताया कि वह मनमोबिल कंपनी हैदराबाद में सुपरवाइजर का काम करता है। सुमित ने बताया कि कल शाम चार बजे वह सुनील श्रीवास टीम लीडर के साथ मोटर सायकल से गड़ाइनबहरी रास्ते से होकर नवापारा जा रहे थे। जब दोनों शराब दुकान के आगे पहुंचे ही थे कि दोनों थोड़ी देर के लिए रास्ते में रुके हुए थे।
इसी बीच मोटर सायकल में एक शख्स उनके पास आकर बेवजह अश्ली गाली गलौज करने लगा। इस दौरान जब सुनील ने उसे गाली देने से मना किया तो फिर से वह गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम लोग मेरा नाम नहीं जानते हो मुझे फुलेश्वर राठिया कहते हैं बोलकर मोटर सायकल में रखे फावडा निकालकर सुशील श्रीवास के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
सुमित ने बताया कि फावडा के धार से तुरंत ही सुनील नीचे गिर गया और फिर आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी देकर काफी दूर तक दौड़ाया। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी सुनील के भाई निहाल को दी। इसके बाद सुनील को बेहोशी की हालत में छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिये उसे खरसिया सिविल अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बहरहाल प्रार्थी की शिकायत के बाद छाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।

Trending Videos
मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना में रिपोर्ट लिखाते हुए सुमित राठौर ने बताया कि वह मनमोबिल कंपनी हैदराबाद में सुपरवाइजर का काम करता है। सुमित ने बताया कि कल शाम चार बजे वह सुनील श्रीवास टीम लीडर के साथ मोटर सायकल से गड़ाइनबहरी रास्ते से होकर नवापारा जा रहे थे। जब दोनों शराब दुकान के आगे पहुंचे ही थे कि दोनों थोड़ी देर के लिए रास्ते में रुके हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच मोटर सायकल में एक शख्स उनके पास आकर बेवजह अश्ली गाली गलौज करने लगा। इस दौरान जब सुनील ने उसे गाली देने से मना किया तो फिर से वह गाली गलौज करते हुए बोला कि तुम लोग मेरा नाम नहीं जानते हो मुझे फुलेश्वर राठिया कहते हैं बोलकर मोटर सायकल में रखे फावडा निकालकर सुशील श्रीवास के सिर पर जोरदार वार कर दिया।
सुमित ने बताया कि फावडा के धार से तुरंत ही सुनील नीचे गिर गया और फिर आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी देकर काफी दूर तक दौड़ाया। जिसके बाद उसने पूरे मामले की जानकारी सुनील के भाई निहाल को दी। इसके बाद सुनील को बेहोशी की हालत में छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां बेहतर इलाज के लिये उसे खरसिया सिविल अस्पताल रिफर कर दिया गया है। बहरहाल प्रार्थी की शिकायत के बाद छाल पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 109(1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।