सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Durg-Bhilai News ›   Demand to close Kumhari toll plaza protest led by former MLA queue of vehicles in Durg

Durg: कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने की मांग, पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन, वाहनों की लगी कतार

अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 20 Apr 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
सार

दुर्ग में नेशनल हाईवे में बने कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ देर के लिए सांकेतिक चक्काजाम किया गया जिसके चलते रायपुर से दुर्ग जाने वाले मार्ग में वाहनों को कतार लग गई।

Demand to close Kumhari toll plaza protest led by former MLA queue of vehicles in Durg
टोल प्लाजा बंद करने की मांग - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

दुर्ग में नेशनल हाईवे में बने कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में आज विरोध प्रदर्शन किया गया। कुछ देर के लिए सांकेतिक चक्काजाम किया गया जिसके चलते रायपुर से दुर्ग जाने वाले मार्ग में वाहनों को कतार लग गई। विरोध की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। टोल प्लाजा बंद नही किए जाने पर आगामी दिनों में फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Trending Videos


कुम्हारी में बने टोल प्लाजा को बंद मांग करने की मांग को लेकर रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या कार्यकर्ता पहुंचे। राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते टोल पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी गब्बर सिंह टोल टैक्स वसूली केंद्र के नाम का पोस्टर लेकर नारेबाजी किए। इस दौरान एक घंटे तक चक्काजाम की स्थिति निर्मित हुई लेकिन बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी जो चक्काजाम को क्लियर कराया गया। पूर्व विधायक ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों को गुलाब देकर टोल प्लाजा बंद करने के लिए समर्थन मांगे। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा की अवधि समाप्त हो चुकी है उसके बावजूद केंद्रीय परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों से टोल वसूली की जा रही है। खुद केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पार्लियामेंट में इस बात को कहा था कि 60 किलोमीटर के अंतर्गत कोई भी टोल प्लाजा में वसूली नही होगी।टोल के नजदीक दोनो तरफ के शहर के लोगो को आवागमन का रास्ता फ्री होता है उसके बाद भी कुम्हारी टोल प्लाजा में इन लोगो से अवैध टोल वसूली किया जा है। जिसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गाय था। आगे भी विरोध किया जाएगा जब तक टोल प्लाजा बंद नही होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


टोल प्लाजा के मैनेजर दिलीप सिंह ने बताया कि कुम्हारी टोल को इस वर्ष का टेंडर केसीसी नागपुर को मिला है। और सरकार के नियमो के तहत टोल प्लाजा में वाहन चालकों से टोल वसूली की जा रही है। उनकी मांग थी कि लोक गाड़ियों को टोल प्लाजा में छूट दी जाए और कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद किया जाए।इसकी सूचना एनएचआईए को दे दी गई है उप भी निर्देश एनएचआइए से आएगा उसका पालन किए जायेगा। 

छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि कुम्हारी टोल प्लाजा की व्यवस्था और इसके फंक्शनैलिटी को लेकर रायपुर के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व कांग्रेस के बड़ी संख्या कार्यकर्ता आज टोल प्लाजा के विरोध में प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे टोल प्लाजा प्रबंधन को चेतवानी देते हुए टोल प्लाजा को बंद करने जैसी मांग को लेकर आए हुए थे सुरक्षा की दृष्ट को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed