{"_id":"6810c3a525a32dc520048559","slug":"durg-ssp-line-attached-old-bhilai-police-station-in-charge-2025-04-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुर्ग: SSP ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया, जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुर्ग: SSP ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया, जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, दुर्ग
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 29 Apr 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
सार
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव को जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही के चलते लाइन अटैच किया। 27 अप्रैल को 9 जुआरियों की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव को जुआ-सट्टा रोकथाम में लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया है। यह कार्रवाई 27 अप्रैल को पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर, दादर रोड के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे चल रहे जुआ फड़ पर छापेमारी के बाद हुई।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस ने छापेमारी के दौरान नौ जुआरियों—प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी, जी. रामा रेड्डी, यूनुस कुरैशी, फरीद अहमद, अनिल वैद्य, भूपेंद्र वर्मा, जी.वी. प्रसाद राव, शंकर कुमार और बंशी—को गिरफ्तार किया। इनके पास से 1 लाख 32 हजार रुपये नकद, 4 दोपहिया वाहन, 8 मोबाइल फोन और ताश के पत्ते बरामद किए गए। जुआ फड़ का मुख्य संचालक प्रफुल्ल प्रधान उर्फ जापानी लंबे समय से जीआरपी क्षेत्र में सट्टा खिलवाने के बाद अब जुआ फड़ चला रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
छावनी CSP हरीश पाटिल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए SSP विजय अग्रवाल ने पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र, दुर्ग संबद्ध करने का आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया कि थाना प्रभारी ने क्षेत्र में जुआ-सट्टा की रोकथाम और नियंत्रण में लापरवाही बरती।