{"_id":"62ee23ddb5f97e3bb3444d50","slug":"encounter-in-chhattisgarhs-kanker-a-camp-demolished","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: कांकेर में मुठभेड़, एक शिविर ध्वस्त, बरसते पानी में भाग निकले घायल नक्सली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: कांकेर में मुठभेड़, एक शिविर ध्वस्त, बरसते पानी में भाग निकले घायल नक्सली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कांकेर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 06 Aug 2022 01:48 PM IST
विज्ञापन
सार
यह मुठभेड़ आमाबेड़ा के जंगल में हुई। कांकेर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान जांच के लिए जंगल में निकले थे। करीब एक घंटे दोनों ओर से गोलीबारी चली, लेकिन इसी दौरान नक्सली घने जंगल में भाग निकले।

कमांडो सर्च ऑपरेशन
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के कांकेर में बरसते पानी में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार शाम जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। इसमें कुछ नक्सली घायल हुए, लेकिन वे भाग निकले। हालांकि, उनका एक शिविर ध्वस्त कर दिया गया।

यह मुठभेड़ आमाबेड़ा के जंगल में हुई। कांकेर में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान जांच के लिए जंगल में निकले थे। तभी तेज बारिश होने लगी। इसी बीच, उन्हें नक्सलियों का एक दल नजर आया। देखते देखते दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। करीब एक घंटे दोनों ओर से गोलीबारी चली, लेकिन इसी दौरान नक्सली घने जंगल में भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में जांच के दौरान सुरक्षा बलों को मौके पर एक नक्सली शिविर नजर आया। वहां नक्सली साहित्य, दवाइयां, वर्दी, बर्तन व अन्य सामान मिला। फरार नक्सलियों की तलाश के लिए जंगल में तलाशी जारी है। छत्तीसगढ़ पुलिस नक्सलियों के खिलाफ इन दिनों 'ऑपरेशन मानसून' चला रही है। बीते करीब दो माह में सुकमा और दंतेवाड़ा में चार नक्सलियों को मार गिराया है। इनके पास से 20 लाख रुपये, हथियार व गोलाबारूद मिला है। ऐसे ही एक अभियान के दौरान राज्य के बीजापुर में एक सुरक्षाकर्मी की नाले में बहने से मौत हो गई थी। इसी नाले में एक नक्सली भी बह गया था। बाद में उसका शव मिला था।
राज्य में लंबे समय से जारी नक्सल विरोधी ऑपरेशन का असर दिखने लगा है। नक्सलियों पर तेजी से शिकंजा कसा जा रहा है। इस अभियान का नेतृत्व डीजीपी अशोक जुनेजा खुद कर रहे हैं। राज्य में नक्सली तेजी से सिमटते जा रहे हैं। पिछले दिनों कई बड़े नक्सली सरेंडर कर चुके हैं या उनका सफाया किया जा चुका है।