{"_id":"697c55483ae7bf4e3c053ac7","slug":"first-incident-in-raipur-after-implementation-of-commissioner-system-youth-stabbed-to-death-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur Crime News: कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद रायपुर में पहली वारदात, युवक की चाकू मारकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur Crime News: कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद रायपुर में पहली वारदात, युवक की चाकू मारकर हत्या
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:27 PM IST
विज्ञापन
सार
रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद हत्या की पहली घटना सामने आई है। गुरुवार शाम समता कॉलोनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव के रूप में हुई है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद हत्या की पहली घटना सामने आई है। गुरुवार शाम समता कॉलोनी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दुर्गेश ध्रुव के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में बताया गया है कि हमला रामनगर क्षेत्र में किया गया था। हमले के दौरान आरोपी ने युवक की जांघ पर चाकू से वार किया।
गंभीर रूप से घायल दुर्गेश अपनी जान बचाने के लिए रेलवे पटरी पार कर समता कॉलोनी तक पहुंचा। हाथीराम मंदिर चौक के पास पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है, हालांकि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
Trending Videos
गंभीर रूप से घायल दुर्गेश अपनी जान बचाने के लिए रेलवे पटरी पार कर समता कॉलोनी तक पहुंचा। हाथीराम मंदिर चौक के पास पहुंचते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा। अधिक खून बहने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाने और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी की जा रही है, हालांकि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।