{"_id":"697c3f20a9feded8220b2074","slug":"foreign-guests-will-participate-in-the-sirpur-festival-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: सिरपुर महोत्सव में शामिल होंगे विदेशी मेहमान, कला-संस्कृति का होगा प्रदर्शन, 1 से 3 फरवरी तक आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: सिरपुर महोत्सव में शामिल होंगे विदेशी मेहमान, कला-संस्कृति का होगा प्रदर्शन, 1 से 3 फरवरी तक आयोजन
अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:23 AM IST
विज्ञापन
सिरपुर महोत्सव में शामिल होंगे विदेशी मेहमान
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
महासमुंद जिले के पुरातात्विक नगरी सिरपुर के ऐतिहासिक वैभव और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को नजदीक से समझने-देखने इस बार आयोजित होने वाले सिरपुर महोत्सव में विदेशी मेहमान भी शामिल होंगे। 1 से 3 फरवरी तक तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आयोजन इस वर्ष और भी भव्य व आकर्षक होने जा रहा है, जिसमें देश-विदेश के इतिहास, कला और संस्कृति के जानकार भाग लेंगे।
Trending Videos
महोत्सव में दक्षिण कोरिया से इतिहास, कला और संस्कृति के विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं। महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने जानकारी देते हुए बताया कि, इनमें दक्षिण कोरिया के प्रो. जंग संगीर, किम डांग ग्वी, डॉ. ली ची रैन और एन नाजियम प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिनकी सहभागिता से सिरपुर की अंतर्राष्ट्रीय पहचान और सशक्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नागपुर से दीक्षा भूमि स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरई ससाई जी तथा कर्नाटक से भदंत प्रज्ञा बोधि थेरो की भी उपस्थिति सुनिश्चित हो चुकी है। देश के विभिन्न हिस्सों से बौद्ध धर्म के आर्य एवं विद्वान भी इस आयोजन में शामिल होकर सिरपुर की ऐतिहासिक और बौद्ध विरासत पर अपने विचार साझा करेंगे। महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि, महोत्सव में बॉलीवुड के कलाकार प्रस्तुति देंगे। तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव सिरपुर की प्राचीन सभ्यता, विरासत, कला-संस्कृति और पर्यटन को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम बनेगा।