सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Mahasamund News ›   Sirpur Festival features a colorful array of cultural performances various programs will be held from February

महासमुंद: सिरपुर महोत्सव में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का रंगारंग आयोजन, 1 से 3 फरवरी तक होंगे विविध कार्यक्रम

अमर उजाला नेटवर्क, महासमुंद Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 30 Jan 2026 03:36 PM IST
विज्ञापन
सार

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में प्रदेश की लोक परंपराओं के साथ-साथ शास्त्रीय, सूफी और आधुनिक संगीत विधाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

Sirpur Festival features a colorful array of cultural performances various programs will be held from February
सिरपुर महोत्सव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक स्थल सिरपुर में 1 से 3 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव में प्रदेश की लोक परंपराओं के साथ-साथ शास्त्रीय, सूफी और आधुनिक संगीत विधाओं का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस उत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।

Trending Videos


प्रमुख आकर्षण और प्रस्तुतियाँ
महोत्सव का शुभारंभ 1 फरवरी को प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति से होगा। इसके साथ ही फुलझरिया कर्मा पार्टी द्वारा कर्मा नृत्य, छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच द्वारा लोक कला की झलक, और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के कलाकारों द्वारा कत्थक व लोक नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों में ध्रुपद, सितार वादन, तथागत नाटक, ओडिसी नृत्य और भरथरी जैसी शास्त्रीय और लोक विधाओं का प्रदर्शन होगा। शाम को सुनील तिवारी लोक कला मंच का रंग-झांझर कार्यक्रम और रात्रि में हंसराज रघुवंशी की विशेष प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


दूसरे दिन 2 फरवरी को इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार, नचिकेत लेले व वैशाली रायकवार अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दिन भी इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कलाकार क्लासिकल वोकल, तबला वादन और सुगम संगीत प्रस्तुत करेंगे। सूफी स्पिरिचुअल म्यूजिक, कबीर संगीत संध्या, थेरीगाथा नाट्य प्रस्तुति और भरतनाट्यम नृत्य का भी आयोजन होगा। नवा किस्मत लोक कला मंच की प्रस्तुति के बाद रात्रि में इंडियन आइडल के ये कलाकार समां बांधेंगे।

अंतिम दिन 3 फरवरी को म्यूजिक डायरेक्टर व बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर मीत ब्रदर्स की विशेष प्रस्तुति होगी। इस दिन कत्थक, ओडिसी नृत्य, पंथी नृत्य, बस्तरिहा नाच, डंडा नृत्य और सोला सिंगार लोक प्रस्तुतियाँ होंगी। महोत्सव का समापन कार्यक्रम के बाद मीत ब्रदर्स की शानदार प्रस्तुति के साथ होगा।

सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण
यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और देश की विभिन्न कला विधाओं को एक मंच पर लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कला और कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed