सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Actress Bhumi Pedneker Exclusive interview on web series daldal released today

Bhumi Pednekar Exclusive: रीटा फरेरा के किरदार से खुद को कैसे जोड़ती हैं भूमि? वेब सीरीज ‘दलदल’ पर कही ये बात

Kiran Jain किरण जैन
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:49 PM IST
विज्ञापन
सार

 Bhumi Pednekar interview: भूमि पेडनेकर की वेब सीरीज 'दलदल' आज ही रिलीज हुई है। सीरीज एक क्राइम बेस्ड कहानी पर आधारित है जिसमें सीरियल किलिंग और साइकोलॉजिकल ट्राॅमा दोनों ही पहलू दिखाए गए हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में भूमि ने 'दलदल' में अपने किरदार और कहानी से जुड़ी कई बातें साझा की हैं। 

Actress Bhumi Pedneker Exclusive interview on web series daldal released today
भूमि पेडनेकर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भूमि पेडनेकर की नई सीरीज ‘दलदल’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। इस बार अभिनेत्री एक डीसीपी के रूप में क्राइम से लड़ती नजर आएंगी। इस इंटरव्यू में भूमि ने 'दलदल' की कहानी में दिखाए गए समाजिक मुद्दों समेत इस सीरीज में अपने किरदार और उसके पीछे की गंभीरता के बारे में भी चर्चा की। अमर उजाला डिजिटल से बातचीत में भूमि ने यह भी बताया कि किस तरह वो अपने किरदार के साथ रिलेट करतीं हैं। पढ़िए भूमि पेडनेकर से हुई बातचीत के प्रमुख अंश-

Trending Videos


क्यों अलग है ‘दलदल’ सीरीज?
भूमि पेडनेकर ने इस इंटरव्यू में ‘दलदल’ के बारे में बात करते हुए कहा, 'इस शो का अनुभव वैसा ही है जैसे आप किसी चीज में फंसते चले जा रहे हों वही घुटन, वही बेचैनी, वही क्लॉस्ट्रोफोबिक सी फीलिंग। मेरा किरदार उस भावना को बहुत अच्छी तरह समझाता है। हालांकि शो में एक तरह की डार्कनेस है लेकिन इसके साथ ही हल्कापन भी है। यह एक बहुत इंटेलिजेंट और मनोवैज्ञानिक क्राइम ड्रामा है। इस जॉनर में कई शो आए हैं लेकिन फूली फील्स की राइटिंग इसमें एक अलगपन लेकर आती है।'
विज्ञापन
विज्ञापन


किन मायनों में अलग है रीटा फरेरा का किरदार?
‘दलदल’ में अपने किरदार डीसीपी रीटा फरेरा के बारे में भूमि ने कई बातें बताईं। भूमि ने कहा, 'रीटा अपने काम के प्रति बेहद ईमानदार है, लेकिन वर्दी में और वर्दी के बाहर उसका व्यक्तित्व बिल्कुल अलग दिखता है। उसके भीतर गहरी डार्कनेस है, बहुत सा ट्रॉमा है जिससे वह पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई। यही इस शो की जड़ है कि हम सब अपने बचपन के घावों को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं। इसी कमी ने उसे हर तरह की खुशी से दूर कर दिया। उसके अंदर गुस्सा भी है, हिंसा भी है और उतनी ही गहरी संवेदनशीलता भी। यही उसका दलदल है और यही वह जाल है जिसमें इस शो का हर किरदार अपने अपने तरीके से फंसा हुआ है।'

Actress Bhumi Pedneker Exclusive interview on web series daldal released today
भूमि पेडनेकर - फोटो : एक्स

रीटा के व्यक्तिव से समानता महसूस करती हूं 
भूमि पेडनेकर ने अमर उजाला को दिए इस इंटरव्यू में अपने और रीटा फरेरा के बारे में बताया, 'मैं यानी भूमि खुद को रीटा से जिस एक चीज के जरिए जोड़ पाती हूं वह है काम के प्रति उसकी ईमानदारी। रीटा की तरह मेरे अंदर भी अपने काम को लेकर गहरी सच्चाई है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि अपने किरदार को जितनी ईमानदारी और सच्चाई से निभा सकूं निभाऊं। शायद यही वह जगह है जहां मैं और रीटा एक दूसरे से मिलते हैं। उसकी तरह मैं भी अपने काम में पूरी तरह डूब जाती हूं।'

ये खबर भी पढ़ें: Daldal Review: भूमि की बेहतर कोशिश पर कंफ्यूजन के 'दलदल' में फंसे निर्देशक, टीवी के क्राइम शोज इससे बेहतर 

‘दलदल’ आज ओटीटी पर रिलीज

‘दलदल’ 30 जनवरी से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है। भूमि पेडनेकर इस सीरीज में मुख्य किरदार में हैं। साथ ही समारा तिजोरी और आदित्य रावल भी सीरीज में अहम भूमिकाओं में हैं। इस वेब सीरीज में बाकी सपोर्टिंग किरदार  जया भट्टाचार्य, चिनमय मंडलेकर, गीता अग्रवाल, संदीप कुलकर्णी और सौरभ गोयल भी मौजूद हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed