सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Emraan Hashmi Says Thank You Fans On Taskaree The Smugglers Web Creates Global Milestone

‘तस्करी’ की ग्लोबल सफलता पर इमरान हाशमी ने जताई खुशी, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार

Emraan Hashmi On Taskaree Global Success: इमरान हाशमी की ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ इस समय ग्लोबली नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। सीरीज की इस उपलब्धि पर अब इमरान हाशमी ने खुशी जताई है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा…

Emraan Hashmi Says Thank You Fans On Taskaree The Smugglers Web Creates Global Milestone
इमरान हाशमी - फोटो : एक्स@emraanhashmi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इमरान हाशमी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स  वेब’ को काफी पसंद किया जा रहा है। यही नहीं 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' रिलीज के पहले ही सप्ताह में नेटफ्लिक्स की ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश टीवी लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच गई है। पहले नंबर पर पहुंचने वाली ‘तस्करी: स्मगलर्स वेब’ पहली भारतीय सीरीज भी बन गई है। अब शो की इस सफलता और उपलब्धि पर इमरान हाशमी ने खुशी जताई है।

Trending Videos

आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद
'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' की सफलता के बाद इमरान हाशमी ने प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया है। एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए इमरान ने कहा, ‘आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। तस्करी नेटफ्लिक्स की वैश्विक गैर-अंग्रेजी टॉप 10 सूची में नंबर एक स्थान पर पहुंचने वाली पहली भारतीय सीरीज बन गई है। ये आप लोगों के प्यार की वजह से हुआ है। मैं आप सभी के कमेंट्स और मैसेज पढ़ रहा हूं। आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद। इससे यह साबित होता है कि ईमानदारी पर आधारित कहानियां बहुत दूर तक पहुंचती हैं। हम सभी बहुत आभारी हैं।’ अपने कैप्शन में भी इमरान ने लोगों का आभार जताया है।

विज्ञापन
विज्ञापन


नीरज पांडे ने भी जताई खुशी
इमरान के अलावा सीरीज के निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। नीरज ने कहा कि 'तस्करी' का यहां तक पहुंचना न केवल शो के लिए बल्कि भारतीय कहानी कहने की कला के लिए भी एक महत्वपूर्ण पल है। यह दिखाता है कि हमारी सच्चाइयों में मौजूद और कम खोजे गए स्थानों पर आधारित अनूठी कहानियां, स्पष्टता और उद्देश्य के साथ बताए जाने पर भारत से बहुत दूर तक प्रभाव डाल सकती हैं।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए नाना पाटेकर, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई वजह

स्मगलिंग और कस्टम ऑफिसर के बीच के खेल को दिखाती है सीरीज
नीरज पांडे द्वारा निर्मित और राघव जयराथ द्वारा सह-निर्देशित 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' में इमरान हाशमी, जोया अफरोज, अमृता खानविलकर, शरद केलकर, नंदीश सिंह संधू और अनुराग सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। शो एयरपोर्ट कस्टम्स की जोखिम भरी दुनिया को दिखाता है। सीरीज में इमरान हाशमी ने कस्टम ऑफिसर की भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed