सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Web Series ›   Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M

‘फैमिली मैन’ से लेकर ‘स्पेशल ऑप्स’ तक में दिखा देशभक्ति का जुनून, 26 जनवरी पर देखिए ये हिट सीरीज

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 25 Jan 2026 09:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day Special: कल गणतंत्र दिवस है। यह दिन हर भारतीय को याद दिलाता है कि हिंदुस्तान के गणतंत्र राष्ट्र बनने की यात्रा कैसी रही है। साथ ही यह दिन हमारे भीतर देशभक्ति का जज्बा भी भरता है। ऐसे ही जज्बे और जुनून को कुछ वेब सीरीज भी बयां करती हैं। आप इन्हें 26 जनवरी के मौके पर देख सकते हैं। 

Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M
इन सीरीज में दिखा देशप्रेम का रंग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गणतंत्र दिवस हर भारतीय के लिए एक खास दिन है। राजपथ पर जब 26 जनवरी की परेड होती है, झांकियां निकलती हैं तो हर भारतीय गर्व से भर उठता है। देशभक्ति का जज्बा मन में जागता है। ऐसी ही कुछ वेब सीरीज भी हैं, जो आपके भीतर देशप्रेम का जुनून जगाती हैं। जानिए, उन चर्चित वेब सीरीज के बारे में।

Trending Videos

Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M
स्पेशल ऑप्स 2 - फोटो : सोशल मीडिया

स्पेशल ऑप्स
यह वेब सीरीज रॉ एजेंट की जिंदगी और साहस को दिखाती है। साल 2020 में इसका पहला सीजन आया था। पिछले साल वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन भी दर्शकों को देखने को मिला। सीरीज में दिखाया गया है कि रॉ एजेंट्स गुमनाम रहकर कैसे देश की रक्षा करते हैं। इस सीरीज में के.के मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है। उनके साथ सीक्रेट एजेंट्स की पूरी टीम दिखाई गई है, जो बिल्कुल आम लोग हैं लेकिन देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान पर भी खेलने को तैयार हैं। इस सीरीज को नीरज पांडे ने निर्देशित किया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

बार्ड ऑफ ब्लड
साल 2019 में वेब सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी ने लीड रोल किया था। सीरीज में वह एक पूर्व रॉ एजेंट बने थे। जिसे फिर से एक मिशन पर जाना होता है। इस स्पाई सीरीज को रिभु दासगुप्ता ने निर्देशित किया था। 

Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M
द फैमिली मैन - फोटो : एक्स (ट्विटर)

फैमिली मैन
राज एंड डीके की पॉपुलर वेब सीरीज ‘फैमिली मैन’ में मनोज वाजपेयी ने लीड रोल किया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। सीरीज की कहानी में एक मिडिल क्लास आदमी का रोल मनोज वाजपेयी ने निभाया है। वह दुनिया की नजर में एक आम इंसान है लेकिन असल में वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के एक स्पेशल सेल में काम करता है। वह एक सीक्रेट एजेंट है, जो देश को आतंकवादियों से बचाने की कोशिश करता है। 

Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M
'सारे जहां से अच्छा' - फोटो : एक्स

सारे जहां से अच्छा
गौरव शुक्ला निर्देशित सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ पिछले साल रिलीज हुई। इस सीरीज में प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा जैसे उम्दा कलाकार नजर आए।  ‘सारे जहां से अच्छा’ की कहानी साल 1970 की है। इसमें एक भारतीय जासूस को पड़ोसी मुल्क के न्यूक्लियर प्रोग्राम को नाकार करने की जिम्मेदारी मिलती है। 

कोड एम
इस सीरीज में टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने एक आर्मी ऑफिसर क रोल किया था। सीरीज को अक्षय चौबे ने निर्देशित किया था। सीरीज में आर्मी ऑफिसर बनीं जेनिफर एक बड़े षड़यंत्र से पर्दा उठाती है। इस सफर में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

Republic Day 2026 Must Watch Web Series Showcasing Patriotism and Bravery Special OPS Code M
द फॉरगॉटन आर्मी - फोटो : एक्स (ट्विटर)

द फॉरगॉटन आर्मी
यह सीरीज नेता जी सुभाष चंद्र की आजाद हिंद फौज के सैनिकों के संघर्ष को दिखाती है। इसकी कहानी जरूरी आजादी से पहले की है। लेकिन यह हर भारतीय को आजाद हिंद फौज के सैनिकों के बलिदान को याद दिलाती है। कैसे देश को आजाद कराने का एक सपना इस आर्मी ने देखा था। इस सीरीज को कबीर खान ने निर्देशित किया था। सनी कौशल और कई एक्टर्स आजाद हिंदी फौज के ऑफिसर्स के रोल में दिखाई दिए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed