सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis

Republic Day 2026: 'बॉर्डर 2' समेत इन फिल्मों में दिखी सेना के शौर्य की गाथा, बलिदान की कहानी से नम हुईं आंखें

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sun, 25 Jan 2026 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Patriotic Movies Bollywood (Desh Bhakti Movie): बॉलीवुड सिर्फ साहित्यिक कहानियों को ही नहीं, सच्ची कहानियों को भी पर्दे पर उतारता रहा है। बायोपिक हो या वॉर ड्रामा अलग-अलग फिल्मों के जरिए आम जनता को इतिहास और सेना के शौर्य से रूबरू कराया गया है। यहां जानिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में…

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
सेना का शौर्य और बलिदान दिखती बॉलीवुड फिल्में - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोई भी देश तभी गणतंत्र बना रह सकता है, जब तक उसी सीमाएं सुरक्षित हैं। इन सीमाओं काे सुरक्षित रखते हैं देश के फाैजी, जिनके बलिदान और साहस की कहानी कई फिल्मों में दिखाई गई। इसी शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर 2' दर्शकों में देशभक्ती की भावना बढ़ाने के साथ ही उन्हें इतिहास से भी रूबरू करवा रही है। 

Trending Videos

इसका पहला पार्ट 'बॉर्डर' (1997) में रिलीज हुआ था। उससे पहले और उसके बाद भी बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें सेना का शौर्य दिखाया गया। यहां जानिए ऐसी ही वॉर-ड्रामा फिल्मों के बारे में जिनमें रणभूमि का संघर्ष पर्दे पर दिखाया गया। 26 जनवरी के मौके पर आप यह फिल्में अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
बॉर्डर और बॉर्डर 2 - फोटो : X

बॉर्डर और बॉर्डर 2  
साल 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' एक कल्ट वॉर ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था। फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ के अलावा अक्षय खन्ना ने अहम किरदार निभाए थे। इस फिल्म के बैकड्रॉप में 1971 का भारत और पाकिस्तान का युद्ध था। फिल्म में इस युद्ध के दौरान राजस्थान के लोंगेवाला में अपनी पोस्ट की रक्षा 120 भारतीय सैनिक करते हैं। यह फिल्म उस साल की बड़ी हिट थी।
अब बीते शुक्रवार 'बॉर्डर 2' भी रिलीज हुई, इसमें सनी दओल फिर नजर आए। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ऑफिसर्स के रोल में दिखे। फिल्म ने तीन दिन में ही छप्परफाड़ कमाई की है।

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
एलओसी कारगिल - फोटो : X

एलओसी कारगिल 
‘बॉर्डर’ के बाद साल 2003 में जेपी दत्ता ने एक और वॉर ड्रामा फिल्म ‘एलओसी कारगिल’ बनाई थी। यह फिल्म भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय पर आधरित थी। यह सैन्य ऑपरेशन कारगिल की लड़ाई के नाम भी जाना जाता है। इस फिल्म ने भी दर्शकों को भावुक किया था। फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के अलावा एक लंबी स्टार कास्ट मौजूद थी।

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' - फोटो : इंस्टाग्राम @vickykaushal09

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2019 में रिलीज हुई 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का लेखन और निर्देशन आदित्य धर ने किया था। यह फिल्म 2016 में पाकिस्तान में मौजूद आंतकी ठिकानों पर की गई भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी। फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। फिल्म साल 2019 की सबसे चर्चित और हिट फिल्म थी। 

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
शेरशाह - फोटो : X

शेरशाह 
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'शेरशाह' साल 2021 में रिलीज हुई थी। यह मेजर विक्रम बत्रा की बायोपिक थी। वह कारगिल की लड़ाई में शहीद हुए थे। विक्रम बत्रा की बहादुरी की कहानी यह फिल्म कहती है। फिल्म को विष्णुवर्धन ने निर्देशित किया था। यह फिल्म एक तरह दर्शकों के मन में देशभक्ति का जज्बा भरती हैं, वहीं दूसरी आखें भी नम करती है। 

Bollywood War Film Movies Border Shershaah LOC Kargil URI The Surgical Strike Kesari Ikkis
फिल्म 'इक्कीस' - फोटो : एक्स (ट्विटर)
इक्कीस 
साल 2026 की शुरुआत में फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हुई। इसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने आर्मी ऑफिसर अरुण खेत्रपाल का रोल किया था। फिल्म में धर्मेंद्र भी नजर आए, यह उनकी आखिरी फिल्म थी। फिल्म ‘इक्कीस’ सिर्फ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बलिदान देने वाले परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक नहीं है बल्कि इसमें युद्ध के दर्द को भी बयां किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed