1971 के युद्ध में दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले शहीद निर्मलजीत सिंह के परिवार से मिले सनी देओल, लिखा पोस्ट
Sunny Deol Meet Nirmal Jit Singh Family: इन दिनों फिल्म 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने भारतीय वायुसेना के परमवीर चक्र विजेता शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों का किरदार अदा किया है। सनी देओल ने हाल ही में निर्मलजीत सिंह के परिवार से मुलाकात की।
विस्तार
फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसमें सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन जैसे सितारे नजर आए हैं। यह फिल्म साल 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि हमारी जल, थल और वायुसेना ने किस बहादुरी से दुश्मनों के छक्के छुड़ाए थे। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने 1971 युद्ध के हीरो शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका निभाई है। सनी देओल हाल ही में निर्मलजीत सिंह के परिवार से मिले।
सनी देओल बोले- 'सेखों के परिवार से मिलना खुशी की बात थी'
सनी देओल ने आज रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिनेता निर्मलजीत सिंह के परिवार के सदस्य के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'हमारे हीरो परमवीर चक्र फ्लाइंग ऑफिसर निर्मलजीत सिंह सेखों के परिवार से मिलना मेरे लिए खुशी की बात थी। फिल्म 'बॉर्डर 2' में इनका रोल दिलजीत दोसांझ कर रहे हैं, जिनकी बेमिसाल बहादुरी की सच्ची कहानी आप फिल्म में देखेंगे। उनके परिवार से मिलना बहुत अच्छा और यादगार था'।
कौन थे निर्मलजीत सिंह?
निर्मलजीत सिंह सेखों ने 1971 के युद्ध में श्रीनगर एयरफील्ड पर पाकिस्तानी जेट हमलों का अकेले मुकाबला किया था। उन्होंने पाकिस्तान के छह फाइटर जेट खदेड़कर भारत माता की सुरक्षा की थी। महज 26 वर्ष की आयु में उन्होंने देश के लिए प्राण नौछावर कर दिए। मरणोपरांत इस जांबाज को सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। फिल्म में दिलजीत ने शहीद निर्मलजीत का किरदार बड़ी खूबसूरती से अदा किया है।
फिल्म 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस
सनी देओल ने आगे लिखा है, 'फिल्म 'बॉर्डर 2' उन सभी सैनिकों और उनके परिवारों को सलाम है, जो चुपचाप हिम्मत से अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हैं'। फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में रिलीज हुई 'बॉर्डर' का सीक्वल है। बॉक्स ऑफिस पर यह अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 23 जनवरी को फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ रुपये कमाए थे। कल शनिवार को दूसरे दिन की कमाई 36.5 करोड़ रुपये रही।