'मुझे पता था तुम सबसे अलग हो...'; एनिवर्सरी पर सोहा अली खान ने हमसफर कुणाल के लिए लिखा नोट
Soha-Kunal Kemmu Anniversary: सोहा अली खान और कुणाल खेमू आज 25 जनवरी को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। स्पेशल दिन पर सोहा ने एक पोस्ट शेयर किया है।
विस्तार
सोहा अली खान और कुणाल खेमू इंडस्ट्री के पावर कपल में शामिल हैं। आज 25 जनवरी को इनकी शादी को 11 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है।
सोहा ने लिखा कुणाल के लिए लव नोट
सोहा अली खान ने आज रविवार को एनिवर्सरी के मौके एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुणाल के साथ की कुछ खूबसूरत यादें साझा की हैं। साथ ही एक लव नोट लिखा है। सोहा ने लिखा है, 'मुझे हमेशा से पता था कि तुम अलग हो कुणाल और फिर, 11 साल पहले, हमने हिम्मत करके इसे ऑफिशियल करने का फैसला किया। हमारा अब तक का सबसे अच्छा फैसला। हैप्पी एनिवर्सरी'।
कुणाल खेमू ने शेयर कीं मैमोरी
एक्टर कुणाल खेमू ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने सोहा और अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं। सोहा और कुणाल की शाादी 25 जनवरी 2015 को हुई थी। कपल एक बेटी इनाया के माता-पिता हैं। सोहा अली खान, दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी की बेटी हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया। कुणाल खेमू भी एक्टर और डायरेक्टर हैं।
सोहा और कुणाल की लव स्टोरी
सोहा और कुणाल साल 2009 में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। दोनों फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के सेट पर मिले थे। पहली मुलकात में दोनों एक दूसरे से हैंडशेक करने तक ही सीमित थे। एक इंटरव्यू में सोहा ने कहा था, 'कुणाल से पहली मुलाकात में तो मैं उनसे दोस्ती करने के बारे में भी नहीं सोच सकती थी।' फिर इसी साल दोनों की मुलाकात फिल्म '99' के सेट पर दोबारा हुई। यहां से दोनों दोस्त बने। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली। फिर दोनों ने शादी का फैसला लिया।