{"_id":"6975d2efd0316f06cb0595f9","slug":"varun-dhawan-reached-cinema-while-border-2-showing-video-goes-viral-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिनेमाघर में चल रही थी 'बॉर्डर 2', अचानक पहुंचे वरुण धवन ने किया ये काम; दर्शकों ने भी दिया साथ","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
सिनेमाघर में चल रही थी 'बॉर्डर 2', अचानक पहुंचे वरुण धवन ने किया ये काम; दर्शकों ने भी दिया साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 25 Jan 2026 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Border 2: 'बॉर्डर 2' की रिलीज के बाद से अभिनेता वरुण धवन चर्चा में हैं। वह अब भी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी के तहत वह सिनेमाघर में पहुंचे हैं।
सिनेमा में दर्शक, वरुण धवन
- फोटो : इंस्टाग्राम@tahirjasus
विज्ञापन
विस्तार
सिनेमाघरों में 23 जनवरी से वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' चल रही है। दर्शक इसे खूब प्यार दे रहे हैं। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने अच्छी कमाई की। इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं। सभी कलाकार अपने-अपने हिसाब से दर्शकों का आभार जता रहे हैं। इसी कड़ी में वरुण धवन एक सिनेमाघर में पहुंचे और दर्शकों से बातचीत की। इसका वीडियो वायरल है।
Trending Videos
सिनेमाघर पहुंचकर वरुण धवन ने किया ये काम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन उस सिनेमाघर में पहुंचे जहां फिल्म 'बॉर्डर 2' चल रही थी। वह जैसे ही यहां पहुंचे सिनेमाघर तेज आवाज और सीटियों से गूंज उठा। वरुण धवन ने दर्शकों से पूछा, 'आप लोगों को फिल्म कैसी लग रही है?' इस पर दर्शकों ने जवाब दिया 'बहुत अच्छी लग रही है।' इसके बाद उन्होंने जोर से भारत माता की जय बोला। दर्शकों ने उनका साथ दिया।
उन्होंने आगे कहा 'अभी इंटरवल हुआ है ना? मुझे लगा एंड हो गया है। मैं चुपके से आना चाहता था। अभी बहुत फिल्म बाकी है। आप लोग आराम से देखिए।' एक दर्शक ने वरुण धवन से कहा 'बहुत दिनों के बाद अच्छी फिल्म आई है।' इस पर अभिनेता ने उनका शुक्रिया अदा किया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन उस सिनेमाघर में पहुंचे जहां फिल्म 'बॉर्डर 2' चल रही थी। वह जैसे ही यहां पहुंचे सिनेमाघर तेज आवाज और सीटियों से गूंज उठा। वरुण धवन ने दर्शकों से पूछा, 'आप लोगों को फिल्म कैसी लग रही है?' इस पर दर्शकों ने जवाब दिया 'बहुत अच्छी लग रही है।' इसके बाद उन्होंने जोर से भारत माता की जय बोला। दर्शकों ने उनका साथ दिया।
उन्होंने आगे कहा 'अभी इंटरवल हुआ है ना? मुझे लगा एंड हो गया है। मैं चुपके से आना चाहता था। अभी बहुत फिल्म बाकी है। आप लोग आराम से देखिए।' एक दर्शक ने वरुण धवन से कहा 'बहुत दिनों के बाद अच्छी फिल्म आई है।' इस पर अभिनेता ने उनका शुक्रिया अदा किया।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
वरुण धवन हुए ट्रोल
आपको बता दें कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' के लॉन्च के वक्त उन्हें उनके एक्स्प्रेशन और एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा 'ये चीजें मायने नहीं रखतीं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वह इस शुक्रवार (23 जनवरी) को पता चलेगा।'
ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन को लेकर निर्माता ने रखी राय, बोलीं- क्या हम यही कर रहे थे?
आपको बता दें कि फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन ने मेजर होशियार सिंह दहिया का किरदार निभाया है। फिल्म का गाना 'घर कब आओगे' के लॉन्च के वक्त उन्हें उनके एक्स्प्रेशन और एक्टिंग के लिए ट्रोल किया गया था। इस पर उन्होंने कहा 'ये चीजें मायने नहीं रखतीं। मैं जिस चीज के लिए काम करता हूं वह इस शुक्रवार (23 जनवरी) को पता चलेगा।'
ट्रोलर्स के निशाने पर आने के बाद वरुण धवन को लेकर निर्माता ने रखी राय, बोलीं- क्या हम यही कर रहे थे?
बॉर्डर 2
- फोटो : इंस्टाग्राम@varundvn
कितना है 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन?
ख्याल रहे कि फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। यह भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है। फिल्म ने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 76.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
ख्याल रहे कि फिल्म 'बॉर्डर 2' साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है। यह भारत पाकिस्तान के 1971 के युद्ध पर आधारित है। फिल्म ने खबर लिखे जाने तक बॉक्स ऑफिस पर 76.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।