सारा अली खान और इब्राहिम से हुई ओरी की तकरार; दोनों भाई-बहन ने किया अनफॉलो, क्या पलक तिवारी हैं वजह?
Sara Ali Khan-Orry: ओरी और सारा अली खान-इब्राहिम के बीच तकरार हो गई है। कथित तौर पर सारा और उनके भाई ने ओरी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो भी कर दिया है। जानिए क्या है वजह?
विस्तार
ओरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं। मगर, वे लाइमलाइट में खूब रहते हैं। स्टारकिड्स के साथ वे अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं। जान्हवी कपूर से लेकर नीसा देवगन और सारा के साथ उनकी अक्सर फोटोज वायरल होती हैं। मगर, इस बीच खबर आ रही है कि सारा अली खान से उनकी तकरार हो गई है। इतना ही नहीं, सारा और उनके भाई इब्राहिम ने ओरी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
क्या सारा-इब्राहिम और ओरी की दोस्ती में आई दरार?
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने कथित तौर पर ओरी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि बीते दिनों ओरी ने सारा अली खान और पलक तिवारी के नाम को लेकर खराब कमेंट किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने सारा की मां अमृता का नाम भी इसमें शामिल किया था। इस पर नेटिजन्स ने भी ओरी की आलोचना की थी और इसे गैर-जरूरी बताया था।
ओरी ने इन तीन नामों को बताया था 'खराब'!
ओरी ने कथित तौर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने महिलाओं के सबसे खराब तीन नामों को लिस्ट किया था। ओरी ने कथित तौर पर सारा, पलक और अमृता नाम को लेकर कहा कि ये सबसे 'खराब' नाम हैं। ये तीनों नाम इब्राहिम अली खान से जुड़े हैं। दरअसल, सारा, इब्राहिम की अपनी बहन हैं। अमृता उनकी मां हैं। वहीं, पलक तिवारी के साथ उनकी काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। इनके लिंकअप की अफवाहें भी जुड़ चुकी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ओरी की बात इब्राहिम और सारा को खराब लगी है। उन्होंने ओरी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।