एनिवर्सरी पर रिद्धिमा ने शेयर किया 20 साल पुराना वीडियो, दीदी का हाथ थाम स्टेज पर लेकर जाते दिखे रणबीर कपूर
Riddhima-Bharat Sahni Anniversary: दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर की शादी को 20 साल हो गए हैं। दो दशक पहले आज के ही दिन वे भरत साहनी के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। एनिवर्सरी पर उन्होंने 20 साल पुराना वीडियो शेयर किया है।
विस्तार
रिद्धिमा कपूर और भरत साहनी आज 25 जनवरी को अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों की शादी को 20 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर रिद्धिमा ने अपनी शादी की एक पुरानी क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की झलक है, जो वरमाला की रस्म के दौरान बेटी के साथ मंच पर मौजूद हैं। वहीं, रणबीर कपूर को देखा जा सकता है, जो रिद्धिमा का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक लेकर गए।
रिद्धिमा ने लिखा दिल छूने वाला नोट
रिद्धिमा कपूर ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। साथ ही इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, '20 साल पहले, मेरे माता-पिता ने मेरा हाथ थामा और अपने प्यार, आशीर्वाद और दुआओं के साथ मुझे एक नई जिंदगी में भेजा। आज मेरे पास जो कुछ भी है, वह उन्हीं की वजह से है। और, भरत तुममें मुझे एक ऐसा पार्टनर मिला, जो हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा। मेरा हाथ, मेरा दिल और हमारी जिंदगी एक साथ थामे हुए। हमारी यात्रा को इतना यादगार बनाने और हमारे घर को प्यार से भरने के लिए शुक्रिया। इतने वर्षों बाद भी, हमने जो जिंदगी एक साथ बनाई है, वह आज भी मेरे चेहरे पर वही मुस्कान लाती है। 20 साल का प्यार, तरक्की और साथ। आज भी हर दिन तुम्हें ही चुनती हूं। हमें सालगिरह मुबारक। बता दें कि कपल की शादी 25 जनवरी 2006 को हुई थी।
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial)
ऋषि कपूर को देख इमोशनल हुए यूजर्स
रिद्धिमा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें ऋषि कपूर को देखा जा सकता है कि वे अपने दमाद भरत को हाथ थामकर समारोह में लेकर आते हैं। फिर वरमाला की रस्म के दौरान स्टेज पर बिटिया के साथ नजर आते हैं। वहीं, रणबीर कपूर फूलों की चादर पकड़कर और दीदी का हाथ थामकर उन्हें स्टेज तक ले जाते हैं। कपूर परिवार के अन्य सदस्यों की झलक भी इस वीडियो में नजर आ रही है। वीडियो क्लिप में ऋषि कपूर को देख यूजर्स इमोशनल हो गए हैं। रिद्धिमा के अलावा भरत साहनी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रिद्धिमा को बधाई दी है।
भरत ने लिखा- 'लोग पूछते हैं- 'तुम रिद्धिमा के पति हो'?
भरत साहनी ने लिखा है, 'कुछ लोग कहते हैं कि यह रिद्धिमा 20 वर्षों से मुझे झेल रही है। कुछ लोग कहेंगे कि इसका उल्टा हुआ है। चाहे जो भी हो, हम दोनों ने मिलकर जितने भी उतार-चढ़ाव देखे हैं, जिंदगी ने हमें जो भी दिया है, उसके लिए हम तालियों के हकदार हैं। हमारी जब शादी हुई, तब हम असल में बच्चे थे। बिना किसी रियल लाइफ स्किल्स के और अनलिमिटेड कॉन्फिडेंस के साथ। वह दिल्ली चली आई, किसी को नहीं जानती थी और उसे मेरी पत्नी के नाम से जाना जाता था। 20 साल बाद, अब मैं कहीं जाता हूं तो लोग कहते हैं, 'ओह... तुम रिद्धिमा के पति हो'। वैसे, यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा अपग्रेड है। तुम पर गर्व है रिद्धिमा। हमने जो जिंदगी बनाई है, उसके लिए शुक्रगुजार हूं और हमारी मास्टरपीस समारा के लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं। शादी की 20वीं सालगिरह मुबारक हो। अभी भी तुम्हारे लिए पागल हूं'। भरत के इस पोस्ट पर करीना कपूर से लेकर मनीष मल्होत्रा तक सभी ने बधाई दी है। इसके अलावा नीतू कपूर ने भी कपल को विश किया है।