{"_id":"69759b4cbb40e877b60997fe","slug":"ram-gopal-varma-rejects-communal-bias-in-film-industry-gives-reaction-on-arrahman-remark-2026-01-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"क्या सांप्रदायिक है फिल्म इंडस्ट्री? राम गोपाल वर्मा ने बताया कैसे होता है काम; रहमान के बयान पर कही ये बात","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
क्या सांप्रदायिक है फिल्म इंडस्ट्री? राम गोपाल वर्मा ने बताया कैसे होता है काम; रहमान के बयान पर कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 25 Jan 2026 09:55 AM IST
विज्ञापन
सार
Ram Gopal Varma: एआर रहमान के बयान के बाद उठे विवाद पर राम गोपाल वर्मा ने राय रखी है। उन्होंने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री किस चीज के पीछे भागती है। उन्होंने रहमान को लेकर भी एक बात कही है।
राम गोपाल वर्मा, ए आर रहमान
- फोटो : आइएमडीबी, एक्स
विज्ञापन
विस्तार
कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में यह कहकर एक बहस छेड़ दी कि पिछले आठ वर्षों में उन्हें कम काम मिला है। उन्होंने इशारा किया कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ते सांप्रदायिक माहौल की वजह से ऐसा हो सकता है। उनके बयान पर इंडस्ट्री से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने उनका साथ दिया तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए। अब, फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी है।
Trending Videos
इस चीज के पीछे भागती है इंडस्ट्री
फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट से बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने कहा 'मैं सच में सांप्रदायिक पहलू पर कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकि मैं इस पर विश्वास नहीं करता। फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसे कमाने के लिए है। जो भी उनके लिए पैसे कमाएगा, वे उसी के पीछे जाएंगे। उन्हें जाति, धर्म या आप कहां से हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने आगे कहा 'फिल्ममेकर उन्हीं लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं जो लगातार बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्में देते हैं।'
फरीदून शहरयार के पॉडकास्ट से बातचीत में राम गोपाल वर्मा ने कहा 'मैं सच में सांप्रदायिक पहलू पर कमेंट नहीं करना चाहता क्योंकि मैं इस पर विश्वास नहीं करता। फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ पैसे कमाने के लिए है। जो भी उनके लिए पैसे कमाएगा, वे उसी के पीछे जाएंगे। उन्हें जाति, धर्म या आप कहां से हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।' उन्होंने आगे कहा 'फिल्ममेकर उन्हीं लोगों की तरफ आकर्षित होते हैं जो लगातार बॉक्स-ऑफिस पर हिट फिल्में देते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
ए आर रहमान
- फोटो : इंस्टाग्राम
रहमान को लेकर क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा ने यह भी साफ किया कि वह रहमान के पर्सनल अनुभवों को खारिज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं रहमान के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या झेला है। हो सकता है कि उनके साथ कुछ खास हुआ हो। यह जाने बिना मैं कोई फैसला नहीं कर सकता।'
राम गोपाल वर्मा ने यह भी साफ किया कि वह रहमान के पर्सनल अनुभवों को खारिज नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं रहमान के बारे में बात नहीं कर सकता क्योंकि मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या झेला है। हो सकता है कि उनके साथ कुछ खास हुआ हो। यह जाने बिना मैं कोई फैसला नहीं कर सकता।'
Border 2 Box Office: तीसरे दिन 100 करोड़ पर रहेगा 'बॉर्डर 2' का निशाना, दूसरे दिन भी तोड़ा 'धुरंधर' का रिकॉर्ड
क्या बोले थे रहमान?
ख्याल रहे कि हाल ही में बीबीसी एशियन से बातचीत में एआर रहमान ने कहा था 'पिछले आठ वर्षों में पावर शिफ्ट हुआ है। अब पावर उन लोगों के पास है जो क्रिएटिव नहीं हैं। यह सांप्रदायिक बात भी हो सकती है... लेकिन यह मेरे सामने नहीं हुआ।'
ख्याल रहे कि हाल ही में बीबीसी एशियन से बातचीत में एआर रहमान ने कहा था 'पिछले आठ वर्षों में पावर शिफ्ट हुआ है। अब पावर उन लोगों के पास है जो क्रिएटिव नहीं हैं। यह सांप्रदायिक बात भी हो सकती है... लेकिन यह मेरे सामने नहीं हुआ।'