चेहरा ढककर कोर्ट में हुई पेशी; 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे KRK, बोले- ‘इंडस्ट्री के लोग टारगेट कर रहे’
Kamaal R Khan: एक्टर कमाल आर खान को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
विस्तार
वायरल हुआ कमाल का वीडियो
अदालत से बाहर निकलते हुए कमाल आर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर काला कपड़ा पड़ा है। दो पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ा है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वैन तक ले जाया गया।
बांद्रा कोर्ट में कमाल आर खान ने कहा कि मैं उस आदमी को नहीं जानता। वह मेरी जान-पहचान का नहीं है। मेरा फायरिंग करने का कोई इरादा नहीं था। क्योंकि मैं फेसबुक पर कमेंट करता हूं, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं। मेरे पास लाइसेंस है। मैं एक जाना-माना बिजनेसमैन हूं। मैं पिछले 30-35 वर्षों से मुंबई में हूं। मेरे भागने का चांस नहीं है। कमाल आर खान का दावा है कि फिल्म इंडस्ट्री उन्हें गलत तरीके से टारगेट कर रही है।
क्या बोले कमाल के वकील?
इस मामले पर कमाल के वकील का बयान आया है। उन्होंने कहा 'हमने कोर्ट में बताया है कि नालंदा बिल्डिंग और कमाल आर खान के बंगले के बीच 400 मीटर की दूरी है। पुलिस ने जो पिस्तौल जब्त की है, वो उनकी लाइसेंसी गन है, उसकी रेंज 20 मीटर से ज्यादा नहीं है। कमाल आर खान का फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।'
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने 24 जनवरी, 2026 को अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में कमाल को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 18 जनवरी को हुई दो राउंड फायरिंग की पुलिस जांच के बाद हुई है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था।
क्या सांप्रदायिक है फिल्म इंडस्ट्री? राम गोपाल वर्मा ने बताया कैसे होता है काम; रहमान के बयान पर कही ये बात
पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद अधिकारियों को शक हुआ कि गोलियां कमाल के पास के एक बंगले से चलाई गई होंगी। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर माना कि गोलियां उनके लाइसेंसी हथियार से तब चली थीं, जब वह इसे टेस्ट कर रहे थे।