सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Actor Kamaal R Khan sent to jail face covered with black cloth video goes viral

चेहरा ढककर कोर्ट में हुई पेशी; 27 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे KRK, बोले- ‘इंडस्ट्री के लोग टारगेट कर रहे’

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सिराजुद्दीन Updated Sun, 25 Jan 2026 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

Kamaal R Khan: एक्टर कमाल आर खान को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Actor Kamaal R Khan sent to jail face covered with black cloth video goes viral
पुलिस हिरासत में कमाल, कमाल आर खान - फोटो : एएनआई, यूट्यूब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक्टर कमाल आर खान अपने ट्वीट और बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। इस बार वह अपने ट्वीट या बयान के चलते विवाद में नहीं हैं बल्कि फायरिंग मामले को लेकर विवाद में हैं। बीते रोज पुलिस ने कमाल आर खान को ओशिवारा फायरिंग मामले में हिरासत में लिया। कमाल आर खान को कल ही बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आगे की जांच के लिए उन्हें 27 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Trending Videos


वायरल हुआ कमाल का वीडियो
अदालत से बाहर निकलते हुए कमाल आर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर काला कपड़ा पड़ा है। दो पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ा है। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें वैन तक ले जाया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asian News International (@ani_trending)


क्या बोले कमाल आर खान?
बांद्रा कोर्ट में कमाल आर खान ने कहा कि मैं उस आदमी को नहीं जानता। वह मेरी जान-पहचान का नहीं है। मेरा फायरिंग करने का कोई इरादा नहीं था। क्योंकि मैं फेसबुक पर कमेंट करता हूं, इसलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं। मेरे पास लाइसेंस है। मैं एक जाना-माना बिजनेसमैन हूं। मैं पिछले 30-35 वर्षों से मुंबई में हूं। मेरे भागने का चांस नहीं है। कमाल आर खान का दावा है कि फिल्म इंडस्ट्री उन्हें गलत तरीके से टारगेट कर रही है। 

क्या बोले कमाल के वकील?
इस मामले पर कमाल के वकील का बयान आया है। उन्होंने कहा 'हमने कोर्ट में बताया है कि नालंदा बिल्डिंग और कमाल आर खान के बंगले के बीच 400 मीटर की दूरी है। पुलिस ने जो पिस्तौल जब्त की है, वो उनकी लाइसेंसी गन है, उसकी रेंज 20 मीटर से ज्यादा नहीं है। कमाल आर खान का फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।'

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने 24 जनवरी, 2026 को अंधेरी वेस्ट के ओशिवारा इलाके में हुई फायरिंग की घटना के सिलसिले में कमाल को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 18 जनवरी को हुई दो राउंड फायरिंग की पुलिस जांच के बाद हुई है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था।

क्या सांप्रदायिक है फिल्म इंडस्ट्री? राम गोपाल वर्मा ने बताया कैसे होता है काम; रहमान के बयान पर कही ये बात

कैसे चली गोली?
पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद अधिकारियों को शक हुआ कि गोलियां कमाल के पास के एक बंगले से चलाई गई होंगी। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर माना कि गोलियां उनके लाइसेंसी हथियार से तब चली थीं, जब वह इसे टेस्ट कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed