सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Renowned Odia music director and composer Abhijit Majumdar passed away after a prolonged health battle

Abhijit Majumdar Death: जिंदगी से जंग हार गए अभिजीत मजूमदार, 54 की उम्र में ली आखिरी सांस, महीनों से थे बीमार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Sun, 25 Jan 2026 11:37 AM IST
विज्ञापन
सार

Abhijit Majumdar Death: ओडिशा के मशहूर संगीतकार और गायक अभिजीत मजूमदार नहीं रहे। वे लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। आज रविवार 25 जनवरी को उन्होंने आखिरी सांस ली।

Renowned Odia music director and composer Abhijit Majumdar passed away after a prolonged health battle
अभिजीत मजूमदार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओडिशा संगीत जगत के लोकप्रिय चेहरे, म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर अभिजीत मजूमदार नहीं रहे। वे लंबे वक्त से बीमार थे। महीनों जिंदगी से जंग लड़ने के बाद वे हार गए। 54 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। अभिजीत का निधन आज रविवार 25 जनवरी को हुआ है। अभिजीत के लिए दुआएं करने वाले फैंस का दिल टूट गया है। उनका जाना ओडिशा संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है।

Trending Videos


महीनों से बीमार थे अभिजीत, AIIMS भुवनेश्वर में चल रहा था उपचार
अभिजीत मजूमदार कई महीनों से बीमार थे। AIIMS भुवनेश्वर में उनका उपचार चल रहा था। उनकी हालत काफी नाजुक थी। मगर, फैंस की उम्मीद कायम थीं और वे अपने चहेते कंपोजर व म्यूजिक डायरेक्टर के लिए दुआएं कर रहे थे। मगर, फैंस की आस आज रविवार को टूट गई। महीनों के उपचार के बाद अभिजीत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Abhijit Majumdar (@abhijitmajumdarofficial)


Renowned Odia music director and composer Abhijit Majumdar passed away after a prolonged health battle
अभिजीत मजूमदार - फोटो : सोशल मीडिया

पूर्व सीएम नवीन पटनायक ने दी श्रद्धांजलि
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अभिजीत मजूमदार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार अभिजीत मजूमदार के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। ओडिया म्यूजिक की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मैं दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।



अगस्त में बिगड़ी थी अभिजीत की तबीयत
अभिजीत मजूदार अगस्त 2025 से बीमार थे। 27 अगस्त को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। पहले उन्हें कटक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जांच में उनके सोडियम लेवल में भारी गिरावट पाई गई। हालत गंभीर होने पर 31 अगस्त को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। 

सितंबर में वेटिंलेटर पर किए गए शिफ्ट
इसके बाद हालात और बिगड़े तो 4 सितम्बर को उन्हें AIIMS भुवनेश्वर के इमरजेंसी वार्ड लाया गया। उस समय वे कोमा जैसी स्थिति में थे। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया और फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। एम्स के अधिकारियों ने पुष्टि की कि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अभिजीत चूंकि वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, तो कई विभागों की एक मेडिकल टीम उनकी देखभाल में लगी हुई थी। 21 सितंबर 2025 को उन्हें वेंटिलेटर से हटा दिया गया था, मगर उनका सेंट्रल नर्वस सिस्टम अभी भी गंभीर हालत में था। इसके चलते उन्हें ICU में ही रखा गया। सितंबर के आखिर में हालात में थोड़े सुधार होने पर उन्हें ICU से बाहर शिफ्ट किया गया था। मगर, उनका इलाज AIIMS में जारी रहा।

अक्तूबर में फिर बिगड़ी तबीयत
इसके बाद अक्तूबर में अभिजीत की सेहत में फिर गिरावट आई। उन्हें AIIMS में ICU केयर में वापस भेज दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जा रहा था, मगर वे कोमा में थे। उनकी सेहत को लेकर चिंताएं और बढ़ने लगीं।

नवंबर 2025 में सेहत में दिखा था सुधार
नवंबर में अभिजीत को लेकर खबरें आईं कि उन्हें स्वास्थ्य सुधार हो रहा है। रिकवरी होने से उनके फैंस को भी उम्मीद की रोशनी दिखी। लोगों ने दुआएं करना जारी रखा।

दिसंबर 2025
अभिजीत को लेकर 31 दिसंबर 2025 को बताया गया कि उनकी सेहत में और सुधार हुआ है।  लंबे इलाज के बाद उन्हें जल्द ही एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है। लोग आस लगाने लगे कि नए साल में वे कंपोजर को एक बार फिर उनके उसी पुराने अंदाज में देख पाएंगे। मगर, यह उम्मीद टूट चुकी है। अभिजीत नहीं रहे। 

अभिजीत मजूमदार का करियर
11 सितंबर 1971 को जन्मे अभिजीत ने 2000 के दशक की शुरुआत में करियर की पारी शुरू की थी। अभिजीत मजूमदार का नाम ओडिया फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में किसी पहचान का मोहताज नहीं है। तीन दशकों के करियर में उन्होंने 700 से अधिक गाने कंपोज किए थे। उन्होंने न केवल फिल्मों में बल्कि म्यूजिक एलबम्स में भी कई सुपरहिट धुनें दीं। उनका ‘लव स्टोरी’, ‘सिस्टर श्रीदेवी’, ‘गोलमाल लव’, ‘सुंदरगढ़ रा सलमान खान’ और ‘श्रीमान सूरदास’ जैसी फिल्मों का संगीत आज भी लोग सुनते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed