{"_id":"69662f63529aac161c02ebca","slug":"korean-series-sirens-kiss-to-debut-on-prime-video-in-march-2026-01-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"‘स्क्विड गेम’ फेम वी हाजुन ‘साइरंस किस’ में आएंगे नजर, कब और कहां देख सकेंगे ये रोमांटिक-थ्रिलर कोरियन सीरीज?","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
‘स्क्विड गेम’ फेम वी हाजुन ‘साइरंस किस’ में आएंगे नजर, कब और कहां देख सकेंगे ये रोमांटिक-थ्रिलर कोरियन सीरीज?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Tue, 13 Jan 2026 05:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Korean Series Sirens Kiss: कोरियन सीरीज को लेकर भारत में भी अच्छा-खास क्रेज देखा जाता है। जल्द ही ‘स्क्विड गेम’ सीरीज एक्टर वी हाजुन एक नई कोरियन सीरीज ‘साइरंस किस’ में नजर आएंगे। जानिए, यह सीरीज कब और कहां देखने को मिलेगी।
काेरियन सीरीज 'साइरंस किस'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन
विस्तार
इन दिनों भारतीय दर्शक कोरियन सीरीज को बड़ी संख्या में देख रहे हैं। ऐसे में कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कोरियन सीरीज स्ट्रीम होती है। जल्द ही एक सीरीज ‘साइरंस किस’ भी दर्शक देख पाएंगे। जानिए, कौन से स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅर्म पर यह सीरीज आएगी। इसमें वी हाजुन के अलावा और कौन होगा?
Trending Videos
ये एक्टर्स आएंगे सीरीज में नजर
‘साइरंस किस’ सीरीज में ‘कॉन्फिडेंस क्वीन’ फेम की पार्क मिनयंग और ‘स्क्विड गेम’ स्टार वी हाजुन नजर आएंगे। सीरीज में जुनून, धोखे की कहानी होगी। यह एक राेमांटिक, थ्रिलर सीरीज है। वी हाजुन ने इस सीरीज में एक इंश्योरेंस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन यूनिट के तेज-तर्रार इंवेस्टिगेटर का रोल किया है। जो इंश्योरेंस फ्राड की जांच करता है। एक जांच के दौरान उसे एक लड़की पर शक होता है। इस लड़की का रोल पार्क मिनयंग ने किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
चर्चित डायरेक्टर ने बनाई है सीरीज
सीरीज ‘साइरंस किस’ का निर्देशन किम चेओलग्यू ने किया है। वह अब तक कई चर्चित सीरीज बना चुके हैं, जिसमें फ्लावर ऑफ एविल, सेलिब्रिटी, शिकागो टाइपराइटर और मदर जैसी सीरीज शामिल है। इस बार वह रोमांस के अलावा थ्रिलर जॉनर में भी अपना हुनर दिखाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: सुनील शेट्टी लेकर आ रहे ‘भारत के सुपर फाउंडर्स’, जानें कब और कहां देख सकेंगे यह रियलिटी शो
इस सीरीज को यहां देख पाएंगे
मंगलवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने घोषणा की कि कोरियन सीरीज ‘साइरंस किस’ जल्द ही स्ट्रीम होगी। यह 2 मार्च को इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी। ‘साइरंस किस’ दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर हर हफ्ते स्ट्रीम होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन