{"_id":"695e540804c4a9becf048b22","slug":"taskaree-the-smugglers-web-trailer-release-emraan-hashmi-vows-to-bring-down-a-dangerous-smuggling-ring-2026-01-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रिलीज हुआ 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' का ट्रेलर, इमरान हाशमी ने स्मगलिंग रैकेट को खत्म करने की खाई कसम","category":{"title":"Web Series","title_hn":"वेब सीरीज","slug":"web-series"}}
रिलीज हुआ 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' का ट्रेलर, इमरान हाशमी ने स्मगलिंग रैकेट को खत्म करने की खाई कसम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Wed, 07 Jan 2026 06:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Taskaree The Smuggler's Web Trailer: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग ओटीटी सीरीज 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास है?
तस्करी- द स्मगलर्स वेब
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म 'हक' के बाद इमरान हाशमी अपनी नई सीरीज 'तस्करी- द स्मगलर्स वेब' के जरिए अपने फैंस को एक तोहफा देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने आज, 7 जनवरी को इसका ट्रेलर लॉन्च किया। ट्रेलर में लुका-छुपी का खेल नजर आया है। इसमें तस्कर चीजों को छिपाना अपनी कला मानते हैं, वहीं इमरान हाशमी चीजों को ढूंढने में अपनी महारत समझते हैं।
Trending Videos
तस्करी: द स्मगलर्स वेब
- फोटो : सोशल मीडिया
ट्रेलर में क्या है?
2 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि इमरान हाशमी एक कस्टम अफसर हैं। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। देश के जिम्मेदार देश में तस्करी रोकना चाहते हैं इसलिए वह उन अधिकारियों की तलाश करते हैं जो ईमानदार हैं। ऐसे में इमरान हाशमी समेत तीन कस्टम ऑफिसर्स का सस्पेंशन रोका जाता है। इसके बाद ये लोग विलेन के रूप में नजर आए शरद केलकर को तस्करी से रोकते हैं।
2 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में नजर आ रहा है कि इमरान हाशमी एक कस्टम अफसर हैं। उनको सस्पेंड कर दिया गया है। देश के जिम्मेदार देश में तस्करी रोकना चाहते हैं इसलिए वह उन अधिकारियों की तलाश करते हैं जो ईमानदार हैं। ऐसे में इमरान हाशमी समेत तीन कस्टम ऑफिसर्स का सस्पेंशन रोका जाता है। इसके बाद ये लोग विलेन के रूप में नजर आए शरद केलकर को तस्करी से रोकते हैं।
तस्करी
- फोटो : एक्स
ट्रेलर में दिखा शानदार अभिनय
ट्रेलर में इमरान हाशमी ने अपने तेवर दिखाए हैं। अमृता खानविलकर ने इमरान हाशमी का साथ दिया है। शरद केलकर विलेन के रूप में जमे हैं। नंदी सिंह संधू ने भी अच्छी अदाकारी की है।
इस तारीख को रिलीज होगी सीरीज
इंस्टाग्राम पर ट्रेलर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें। तस्करों, खराब लैंडिंग के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि अब सब कुछ स्कैन होगा। तस्करी- द स्मगलर्स वेब 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।'
ट्रेलर में इमरान हाशमी ने अपने तेवर दिखाए हैं। अमृता खानविलकर ने इमरान हाशमी का साथ दिया है। शरद केलकर विलेन के रूप में जमे हैं। नंदी सिंह संधू ने भी अच्छी अदाकारी की है।
इस तारीख को रिलीज होगी सीरीज
इंस्टाग्राम पर ट्रेलर जारी करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा है 'अपनी कुर्सी की पेटी बांध लें। तस्करों, खराब लैंडिंग के लिए तैयार हो जाओ, क्योंकि अब सब कुछ स्कैन होगा। तस्करी- द स्मगलर्स वेब 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।'
विजय की 'जन नायकन' को मिली बड़ी राहत! भारत में कानूनी पचड़े में पड़ने के बीच इस देश में रिलीज का रास्ता साफ
तस्करी
- फोटो : एक्स
सीरीज की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स ने ग्लोबल तस्करी नेटवर्क की सच्चाई को दिखाने के लिए कई देशों और कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर शूटिंग की है, जिससे कहानी को ज्यादा विश्वसनीय बनाया जा सके।
आपको बता दें कि सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदीश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा और जोया अफरोज अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। मेकर्स ने ग्लोबल तस्करी नेटवर्क की सच्चाई को दिखाने के लिए कई देशों और कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर शूटिंग की है, जिससे कहानी को ज्यादा विश्वसनीय बनाया जा सके।