{"_id":"697b51931fe6e69a92041dcb","slug":"bemetara-bemetara-news-c-1-1-noi1482-3891729-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बेमेतरा: कई थानों-चौकियों के प्रभारियों का तबादला, टीआई सोनल ग्वाला को बेमेतरा थाने की जिम्मेदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बेमेतरा: कई थानों-चौकियों के प्रभारियों का तबादला, टीआई सोनल ग्वाला को बेमेतरा थाने की जिम्मेदारी
अमर उजाला नेटवर्क, बेमेतरा
Published by: बेमेतरा ब्यूरो
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
बेमेतरा जिले के विभिन्न थानों और पुलिस चौंकियों में प्रभारियों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कुल 21 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं।
एसपी कार्यालय बेमेतरा
विज्ञापन
विस्तार
बेमेतरा जिले के विभिन्न थानों और पुलिस चौंकियों में प्रभारियों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है। एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कुल 21 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। इस सूची में सात टीआई रैंक के अधिकारी, छह एसआई रैंक के अधिकारी और आठ एएसआई रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं। यह तबादला सूची बेमेतरा, दाढ़ी, साजा, परपोड़ी सहित जिले के कई थानों के प्रभारियों को प्रभावित करेगी।
Trending Videos
नए थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी नियुक्त
जारी आदेश के अनुसार, टीआई सोनल ग्वाला को बेमेतरा थाना प्रभारी, कैलाशचंद्र दास को साजा थाना प्रभारी, मयंक मिश्रा को साइबर सेल प्रभारी, दुलेश्वर चंद्रवंशी को चंदनू थाना प्रभारी, रोशन लाल टोंडे को अजाक थाना प्रभारी, अलील चंद को देवकर चौकी प्रभारी और राकेश साहू को दाढ़ी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, द्वारिका प्रसाद धृतलहरे को मारो चौकी प्रभारी, योगेश अग्रवाल को देवरबीजा चौकी प्रभारी, आसीम कीतिनिया को संबलपुर चौकी प्रभारी और कंवल नेताम को खंडसरा चौकी प्रभारी के पद पर तैनात किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य पुलिसकर्मियों की नई तैनाती
एएसआई रैंक के पुलिसकर्मियों में ओंकार प्रसाद साहू को थानखम्हरिया थाना, रेशमलाल भास्कर और उदलराम टांडेकर को बेमेतरा थाना, कृष्ण कुमार क्षत्री को नवागढ़ थाना, योगेश्वर देशमुख को बेरला थाना, छन्नूलाल ध्रुव को नांदघाट और रघुवीर सिंह को यातायात शाखा बेमेतरा में पदस्थ किया गया है। इन तबादलों के माध्यम से पुलिस व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अधिकांश पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को अपने नए थाना और पुलिस चौंकियों में आमद दे दी है। यह कदम जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।