{"_id":"6814c05191c1f3396c083121","slug":"for-seven-years-pm-kisan-samman-nidhi-goes-to-wrong-account-devangan-family-struggles-for-justice-2025-05-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"लापरवाही का खेल चरम पर: सात साल से किसान सम्मान निधि किसी और के खाते में, दर-दर भटक रहा देवांगन परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लापरवाही का खेल चरम पर: सात साल से किसान सम्मान निधि किसी और के खाते में, दर-दर भटक रहा देवांगन परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, कांकेर
Published by: विवेक राजौरिया
Updated Fri, 02 May 2025 06:26 PM IST
विज्ञापन
सार
कांकेर का देवांगन परिवार सात साल से किसान सम्मान निधि से वंचित है। पैसा गलत खाते में जा रहा है। प्रशासन ने अब कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पीड़ित किसान का परिवार
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos
विस्तार
कांकेर के बस्तर में सरकारी योजनाओं का लाभ पाना आज भी कई जरूरतमंदों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है। कांकेर शहर के सुभाष वार्ड में रहने वाला एक गरीब किसान परिवार देवांगन परिवार पिछले सात वर्षों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित है, क्योंकि योजना का पैसा लगातार किसी और के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
ऐश्वर्या देवांगन को मिलने वाली किसान सम्मान निधि की शुरुआती दो या तीन किस्तें ही उनके बैंक खाते में आई थी, लेकिन उसके बाद से पूरा पैसा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में जमा हो रहा है। यह गलती न केवल सिस्टम की गंभीर खामी को उजागर करती है, बल्कि गरीब किसानों के साथ हो रहे अन्याय की भी प्रतीक है। ऐश्वर्या और उनका परिवार इस योजना के लाभ के लिए सालों से अधिकारियों और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैंक अधिकारियों का कहना है कि परिवार को कोल्हापुर जाकर उस खाते को बंद करवाना चाहिए, जिसमें पैसा जा रहा है। यह बात सुनकर परिवार और भी अधिक असहाय महसूस कर रहा है। सवाल उठता है कि क्या एक गरीब किसान परिवार के लिए यह संभव है कि वह दूसरे राज्य जाकर न्याय की गुहार लगाए? इससे पहले बस्तर में महतारी वंदन योजना का पैसा सनी लियोन के नाम दर्ज एक खाते में जाने का मामला सामने आया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब एक बार फिर सरकारी लापरवाही की वजह से असल लाभार्थी दर-ब-दर की ठोकरें खा रहा है।
कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा है कि कृषि विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं और जल्द ही परिवार को उनका पैसा दिलाया जाएगा। साथ ही, गलत खाते में गए पैसों की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। अब देखना यह है कि क्या सिस्टम की सुस्ती पर प्रशासन का एक्शन भारी पड़ता है, या यह परिवार यूं ही अपने हक के लिए भटकता रहेगा।