{"_id":"614793c88ebc3e916a37efcc","slug":"former-chhattisgarh-minister-hanged-himself-in-his-house","type":"story","status":"publish","title_hn":"छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता का शव घर में फंदे से लटका मिला, संदिग्ध आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छत्तीसगढ़: पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता का शव घर में फंदे से लटका मिला, संदिग्ध आत्महत्या की जांच कर रही पुलिस
पीटीआई, राजनांदगांव
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 20 Sep 2021 01:20 AM IST
विज्ञापन
सार
राजिंदर भाटिया जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे और मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली पहली भाजपा सरकार में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री रहे।

सांकेतिक तस्वीर....
- फोटो : social media

विस्तार
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया रविवार को अपने घर पर फांसी के फंदे पर लटके मिले। हालांकि पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 72 वर्षीय भाटिया का शव छुरिया स्थित उनके आवास पर लटका पाया गया। पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है या नहीं।
विज्ञापन
Trending Videos
पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मार्च में हो गए थे कोरोना संक्रमित तभी से चल रहे थे बीमार
भाजपा नेताओं से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाटिया इस साल मार्च में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि वे जल्द ही उबर गए थे लेकिन काफी अस्वस्थ चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी का देहांत कुछ साल पहले ही हो चुका है
उनके भाजपा के साथ मतभेद भी देखे गए थे। साल 2013 में खुज्जी विधानसभा का टिकट नहीं मिलने से पार्टी के लिए खिलाफ चुनाव मैदान में आ गए थे और निर्दलीय चुनाव लड़ा था और चुनाव में उनकी हार हुई थी। बाद में फिर भाजपा में आ गए थे। उनकी पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उनके इकलौते बेटे जगजीत सिंह भाटिया है जिनका इलाज रायपुर के एक अस्पताल में चल रहा है।