{"_id":"681b103b6a51d335ea044b56","slug":"fraud-in-name-of-getting-admission-in-a-government-college-for-mbbs-studies-police-arrested-accused-in-raipur-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raipur: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raipur: एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी, पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Wed, 07 May 2025 01:18 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रार्थी सुब्रतो मुखर्जी प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर निवासी है। उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था।

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
प्रार्थी सुब्रतो मुखर्जी प्रोफेसर कॉलोनी रायपुर निवासी है। उन्होंने एसपी कार्यालय में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसकी जांच पर पाया गया कि प्रार्थी की पुत्री आयुषी मुखर्जी सन 2023 में नीट की परीक्षा में 412 अंक से पास की थी। उसका अंक सरकारी कॉलेज प्राप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं था। छत्तीसगढ़ के गैर सरकारी कॉलेज की फीस 65 लाख रुपए थी, जो प्रार्थी की आर्थिक व्यवस्था के अनुकूल नहीं था।
आरोपी किशानु दास ने प्रार्थी से फोन पर संपर्क करके पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लख रुपए फीस होना बताया। प्रार्थी ने यह राशि अपनी हैसियत से अधिक होना बताया। किशानु दास ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के जेएमएन कॉलेज की पूरी व्यवस्था जिसमें ट्यूशन हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में करवा कर देने की आश्वासन दिया। जिससे आरोपी के कहने पर प्रार्थी ने बैंकों के माध्यम से आरोपी को पांच लाख रुपये ट्रांसफर किया। एडमिशन होने से पहले आरोपी ने प्रार्थी को यह बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस 86 लाख रुपए और हॉस्टल फीस 48 लाख बताएंगे तो उसमें हस्ताक्षर कर देना। जिसे मैं एडमिशन के बाद 48 लाख रुपए करवा दूंगा। प्रार्थी ने नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक कुल 36 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। शेष 12 लाख रुपए का भुगतान साढ़े तीन साल में करना शेष रह गया था। लेकिन आरोपी ने कॉलेज से 48 लाख रुपए की देय राशि नहीं करवा पाया।
लगातार आश्वासन देते रहा कि कॉलेज की फीस काम करवा देगा। कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रार्थी को 86 लाख रुपए की मांग की जा रही है। आरोपी ने प्रार्थी के साथ छल करके कॉलेज में कम फीस में एडमिशन करा देने के आश्वासन देकर धोखाधड़ी किया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध का क्रमांक 175/2025 धारा 420 भादवि पंजीबद का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को पकड़कर थाना तलब किया गया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
आरोपी किशानु दास ने प्रार्थी से फोन पर संपर्क करके पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लख रुपए फीस होना बताया। प्रार्थी ने यह राशि अपनी हैसियत से अधिक होना बताया। किशानु दास ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिला के जेएमएन कॉलेज की पूरी व्यवस्था जिसमें ट्यूशन हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में करवा कर देने की आश्वासन दिया। जिससे आरोपी के कहने पर प्रार्थी ने बैंकों के माध्यम से आरोपी को पांच लाख रुपये ट्रांसफर किया। एडमिशन होने से पहले आरोपी ने प्रार्थी को यह बताया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा ट्यूशन फीस 86 लाख रुपए और हॉस्टल फीस 48 लाख बताएंगे तो उसमें हस्ताक्षर कर देना। जिसे मैं एडमिशन के बाद 48 लाख रुपए करवा दूंगा। प्रार्थी ने नवंबर 2023 से नवंबर 2024 तक कुल 36 लाख रुपए का भुगतान कर दिया है। शेष 12 लाख रुपए का भुगतान साढ़े तीन साल में करना शेष रह गया था। लेकिन आरोपी ने कॉलेज से 48 लाख रुपए की देय राशि नहीं करवा पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
लगातार आश्वासन देते रहा कि कॉलेज की फीस काम करवा देगा। कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रार्थी को 86 लाख रुपए की मांग की जा रही है। आरोपी ने प्रार्थी के साथ छल करके कॉलेज में कम फीस में एडमिशन करा देने के आश्वासन देकर धोखाधड़ी किया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध का क्रमांक 175/2025 धारा 420 भादवि पंजीबद का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी को पकड़कर थाना तलब किया गया आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।