{"_id":"68fe3e6e18367893b603fa95","slug":"fraud-of-rs-8-crore-in-the-name-of-job-exposed-two-accused-arrested-search-continues-for-six-in-raigarh-2025-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Raigarh News: नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, छह की तलाश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh News: नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, छह की तलाश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 26 Oct 2025 08:59 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती कराने के नाम पर आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उत्तरा सिदार ने पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नौकरी लगाने के नाम पर की गई 11 लाख 30 हजार रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। चक्रधरनगर थाना पुलिस ने ठगी के इस संगठित गिरोह से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि छह अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अलेन किड़ो (60 वर्ष), निवासी छोटे अतरमुड़ा ने थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे राहुल किड़ो को छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती कराने के नाम पर आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उत्तरा सिदार ने पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें 30 हजार रुपये दिए गए। इसके बाद संजू यादव ने 20 हजार रुपये लिए। दोनों ने बताया कि यह रकम रायपुर निवासी विकास सिदार को दी जानी है, जो नौकरी लगवाने में मदद करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद अलेन किड़ो ने विकास सिदार को रुपये दिए। आरोपियों ने उसे झूठे दस्तावेज और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर विश्वास दिलाया। जांच में यह भी सामने आया कि अन्य आरोपियों अमन यादव, सेवक चौहान, मूलचंद कंवर, एस.के. सिंह और गुप्ता के खातों में भी रकम ट्रांसफर की गई थी। कुल मिलाकर नौकरी लगवाने के नाम पर 11 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। चक्रधरनगर पुलिस ने आरोपी उत्तरा सिदार और संजू यादव के खिलाफ धारा 420, 468, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, गिरोह के अन्य छह फरार आरोपियों की तलाश जारी है।