{"_id":"685d3b211b4765bd4a0b7df2","slug":"girl-committed-suicide-by-hanging-herself-at-home-in-raigarh-2025-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raigarh: कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला युवती का शव, प्राइवेट स्कूल में टीचर थी ललिता; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raigarh: कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला युवती का शव, प्राइवेट स्कूल में टीचर थी ललिता; जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 26 Jun 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
रायगढ़ जिले में एक युवती ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।

Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लैलूंगा थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल की एक शिक्षिका का कमरे में फंदे पर लटकता हुआ शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की जांच शुरू की है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जुनाडीह में रहने वाली डीएवी गुरुकुल स्कूल की टीचर ललिता गोस्वामी (26) पुत्री मनोहर गोस्वामी का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटक मिला। परिजनों ने बताया कि बुधवार शाम को स्कूल से आने के बाद ललिता ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर परिजनों ने किसी तरह जब दरवाजा खोला तो उन्होंने देखा कि घर के म्यांर में ललिता का शव लटक रहा था। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लैलूंगा थाने में दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू की। ललिता ने किन कारणों से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की, इसका पता नहीं चल सका है। बहरहाल पूरे मामले की जांच जारी है।