{"_id":"694a0fe9e648f2d61b093add","slug":"a-tractor-trolley-and-a-motorcycle-collided-head-on-leaving-two-young-men-seriously-injured-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवक गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 23 Dec 2025 09:13 AM IST
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सारबहरा बायपास स्थित सुमन निकेतन रोड के पास बुधवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार सेमरा निवासी इकबाल खान, जो गौरेला के होंडा शोरूम में बाइक मिस्त्री के रूप में कार्यरत है, अपने एक साथी मिस्त्री के साथ किसी काम से सारबहरा बायपास की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने चल रहे ट्रैक्टर ने अचानक ब्रेक लगा दी। अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहा पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान दोनों की हालत गंभीर बताई। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें होने के कारण डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को रायपुर एम्स अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए यातायात सामान्य कराया। गौरेला पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।