सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Gorella-Pendra-Marwahi News ›   Another arrest in the famous coal scam main accused Vinod Sahay associate Sheikh Zafar arrested in GPM

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और गिरफ्तारी, मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी शेख जफर गि

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही Published by: Digvijay Singh Updated Wed, 02 Jul 2025 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार

बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस टीम ने आज जीपीएम के मरवाही से शेख जफर को गिरफ्तार किया जो इस पूरे घोटाले के मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी है।

Another arrest in the famous coal scam main accused Vinod Sahay associate Sheikh Zafar arrested in GPM
शेख जफर गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहुचर्चित कोयला घोटाले में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस टीम ने आज जीपीएम के मरवाही से शेख जफर को गिरफ्तार किया जो इस पूरे घोटाले के मुख्य आरोपी विनोद सहाय का सहयोगी है। इससे पहले 25 जून 2025 को मुख्य साजिशकर्ता विनोद सहाय को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल शेख जफर को भोपाल पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ भोपाल लेकर रवाना हो गई है। 

loader
Trending Videos


बहुचर्चित कोयला घोटाले को लेकर मध्यप्रदेश की भोपाल पुलिस की टीम ने जीपीएम के मरवाही में दबिश देकर शेख जफर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,,,इससे भोपाल पुलिस की टीम ने 25 जून 2025 को मुख्य इस मामले में साजिशकर्ता विनोद सहाय को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया था कि शेख जफर, निवासी अनूपपुर (म.प्र.)और विनोद सहाय के साथ मिलकर फर्जी बिलों और सेल कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये का कोयला व्यापार दर्शाकर हेराफेरी कर रहा था जांच में फर्जी फर्मों और लेनदेन का खुलासा हुआ है जिसमें शेख जफर के नाम से संचालित दो कंपनियाँ अम्बर कोल डिपो,अनम ट्रेडर्स ये दोनो फर्म जबलपुर के रानीताल पते पर पंजीकृत कराया गया था और अभिजीत ट्रेडर्स, मां रेवा ट्रेडर्स, नमामि ट्रेडर्स के साथ व्यापार दर्शाया गया वहीं विनोद सहाय की फर्म JMKD कोल के जरिए भटिया कोल (बिलासपुर), खालसा कोल (बिलासपुर), आर्यन वॉशरी, जैन वॉशरी (अनूपपुर), हरिजिका कोल (रायगढ़) और अन्य फर्मों के साथ भी फर्जी व्यापार दिखाया था वही प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा  नेशनल फर्म (प्रोप्राइटर अक्कू जेठानी) एमएसपी पॉवर प्लांट, रायगढ़
विज्ञापन
विज्ञापन


बीएस सिंघल पॉवर प्लांट, रायगढ़ नाम के इन संस्थानों को शेख जफर के माध्यम से फर्जी बिल उपलब्ध कराए गए थे, और कोयला आपूर्ति के नाम पर दिखाने के नाम पर कागज़ी कारोबार किया गया।इस पूरे मामले में राजा सरावगी (बुढार), अशोक चतुर्वेदी (बुढार), और राजेश कोटवानी (बिलासपुर) के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनसे कोयला क्रय दिखाकर बिल तैयार किए जाते थे मामले में आज मरवाही से गिरफ्तार किए गए शेख जफर को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, जिससे इस कोयला घोटाले के और भी बड़े खुलासे की उम्मीद है।इस गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) व अन्य जांच एजेंसियों की भी नजरें अब इस नेटवर्क पर हैं।यह मामला छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उद्योग समूहों तक फैले एक संगठित कोयला फर्जीवाड़ा गैंग का हिस्सा माना जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed