सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Gorella-Pendra-Marwahi News ›   Countdown has begun for contractors who are delaying work of Jal Jeevan Mission

GPM: जल जीवन मिशन के कार्यों में देरी करने वाले ठेकेदारों की उल्टी गिनती शुरू, 45 को अंतिम सूचना पत्र जारी

अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही Published by: आकाश दुबे Updated Wed, 06 Aug 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार

जिले में जल जीवन मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुद्ध पेय जल पहुंचाने की योजना का बुरा हाल है। ऐसे में एक बार फिर अनावशयक रूप से इस योजना में देरी करने पर जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मामले में 45 ठेकेदारों को अंतिम सूचना पत्र जारी किया है।

Countdown has begun for contractors who are delaying work of Jal Jeevan Mission
जीपीएम में जल जीवन मिशन योजना में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई की तैयारी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जल जीवन मिशन के कार्यों में अनावश्यक रूप से विलंब करने वाले ठेकेदारों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 45 ठेकेदारों को अंतिम सूचना पत्र जारी करते हुए शेष बचे कार्यों को 15 दिवस के अंदर पूर्ण करने की चेतावनी दी गई है। साथ ही यह भी चेताया है कि अगर 15 दिन के अंदर काम पूरा नहीं होता तो उनका अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

loader
Trending Videos


जिले में जल जीवन मिशन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर शुद्ध पेय जल पहुंचाने की योजना का बुरा हाल है। ऐसे में एक बार फिर अनावशयक रूप से इस योजना में देरी करने पर जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने मामले में 45 ठेकेदारों को अंतिम सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि मिशन के शेष कार्यों को ठेकेदार 15 दिवस के अंदर पूर्ण नहीं करेंगे तो उनके अनुबंध को निरस्त कर दिया जाएगा। अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत अनुबंध एवं कार्यादेश के तहत ग्राम चंगेरी (तलवाटोला), परासी (मौहारीटोला, हर्राटोला), कुम्हारी (बनियाडांड), मरवाही (मरवाहीटोला, गिरीयानटोला), लोहारी (राजारानीटोला, चलचलीटोला), सेमरदर्री (धौराठी, बिलाईडांड 1-2), मडवाही (दुवारीटोला) एवं दानीकुण्डी (पतेराटोला) विकासखण्ड मरवाही में रेट्रोफिटिंग ग्राम योजना अंतर्गत 63 से 75 मिमी. व्यास के एचडीपीई पाइप जोड़ने बिछाने का कार्य, घरेलू नल कनेक्शन एवं अन्य संबंधित कार्य पूर्ण करने के लिए कार्यादेश प्रदान करते हुए छह माह की समयावधि प्रदान की थी जो कि 21 दिसंबर 2022 को समाप्त हो गई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अंतिम सूचना पत्र में कहा गया है कि ठेकेदार भलीभांति अवगत हैं कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी परिवारों कों घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जाना केन्द्र एवं राज्य शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर ग्रामावासियों को योजना का लाभ दिया जाना लक्षित है। ठेकेदारे द्वारा निर्धारित समयावधि में आवंटित कार्यों को पूर्ण नहीं करने की स्थिति में ग्रामवासियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण विभाग एवं शासन की छवि धूमिल हो रही है। कार्यों को पूर्ण करने के लिए लगातार मौखिक एवं लिखित में सूचना दी गई है, लेकिन कार्य पूर्ण करने में विशेष रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके कारण आज की तारीख तक आवंटित कार्य पूरा नहीं हो पाया है। जिसको लेकर पुनः निर्देशित करते हुए अंतिम सूचना दी है कि शेष कार्यों को 15 दिवस के भीतर पूर्ण कर इस कार्यालय को अवगत कराया जाए। नहीं तो अनुबंध के नियमों एवं शर्तों के तहत अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही उनकी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed