{"_id":"6898b22177d78f5ee90512c8","slug":"high-speed-car-hits-two-different-bike-riders-both-injured-referred-to-bilaspur-sims-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीपीएम: तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों घायल बिलासपुर सिम्स रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीपीएम: तेज रफ्तार कार ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को मारी टक्कर, दोनों घायल बिलासपुर सिम्स रेफर
अमर उजाला नेटवर्क, गौरेला पेंड्रा मरवाही
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 10 Aug 2025 08:24 PM IST
विज्ञापन
सार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में गौरेला केंवची मुख्यमार्ग पर आज एक तेज रफ्तार कार ने दो अलग- अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक स्कोर्पियो वाहन लेकर फरार हो गया।

बाइक सवारों को मारी टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गौरेला पेंड्रा मरवाही में गौरेला केंवची मुख्यमार्ग पर आज एक तेज रफ्तार कार ने दो अलग- अलग बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक स्कोर्पियो वाहन लेकर फरार हो गया,,हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल अपने चार पहिया वाहन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों गम्भीर रूप से घायलों को बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया है।।तो गौरेला पुलिस अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।।।

Trending Videos
गौरेला केंवची रोड पर आज एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कोर्पियो वाहन दो अलग अलग बाईक सवारो को टक्कर मार दी है।।पहले अज्ञात स्कोर्पियो वाहन चालक के द्वारा मुकेश केवट निवासी रानीगाँव रतनपुर के रहने वाले और नागेस्वर धीवर खोंगसरा निवासी जो दोनो दोस्त है वे लोग भनवारटक मरही माता मंदिर के पास पुजा सामग्री का दुकान लगाते थे और सामान लेने के लिए बाइक से गौरेला आ रहे थे।।।उन्हें टक्कर मार कर आगे बढ़ गया उसके बाद लगभग 500 मीटर दूर आमाडोब गांव के रहने वालेअयोध्या राठौर जो गौरेला अपना काम खत्म कर अकेले बाइक से आमाडोब जाने को निकले थे उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये पूरा घटना क्रम पीपरखूंटी गांव के पास हुआ घटना के बाद रायपुर के रहने वाले राहगीरों ने अपने निजी वाहन से घायलों को गौरेला लेकर आ रहे थे रास्ते मे उन्हें अमरकंटक रोड पर निजी अस्पताल दिखा और वे लोग घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराना चाहा पर निजी अस्पताल में मौजूद लोगों ने घायलों का इलाज नही किया जिसके बाद घायलों को लेकर कार सवार किसी तरह पूछते पूछते जिला अस्पताल पहुचे जहा पर मौजुद डॉक्टरों ने नागेस्वर धीवर और अयोध्या राठौर को गभीर चोट को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है।।।डॉक्टरों के अनुसार नागेस्वर धीवर के सर पर गंभीर चोट आई है और स्थिति नाजुक है वही अयोध्या राठौर का हाथ कंधे से फेक्चर होने की संभावना को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया है। वही गौरेला पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचकर अज्ञात स्कोर्पियों वाहन कि तलाश में जुट गई है।