{"_id":"67c73597ce0e3db8ef07d031","slug":"high-court-heard-criminal-revision-of-arunpati-tripathi-suspended-officer-in-liquor-scam-case-2025-03-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG: शराब घोटाला मामले में निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, EOW को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG: शराब घोटाला मामले में निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर हुई सुनवाई, EOW को नोटिस जारी
अमर उजाला नेटवर्क, बिलासपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 04 Mar 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है।

बिलासपुर हाईकोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में आबकारी विभाग के निलंबित अफसर अरुणपति त्रिपाठी की क्रिमिनल रिवीजन पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईओडब्ल्यू को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में मई 2023 में आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को गिरफ्तार किया था।

Trending Videos
पूछताछ के बाद ईडी की विशेष अदालत ने जेल भेज दिया था। त्रिपाठी ने विशेष अदालत में जमानत अर्जी लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत याचिका लगाई। राहत नहीं मिलने पर हाईकोर्ट में दोबारा जमानत अर्जी लगाई, जिस पर उन्हें जमानत दी गई थी। उल्लेखनीय है कि त्रिपाठी के मामले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा ) ने भी संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग ने बिना शासन की अनुमति लिए ही कार्रवाई कर ली थी। इसे त्रिपाठी ने हाईकोर्ट में चुनौती देकर क्रिमिनल रिवीजन प्रस्तुत की। इसमें कहा गया कि , धारा 9 के अंतर्गत ऐसे मामलों में शासन की अनुमति पहले लेनी चाहिए। जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा की सिंगल बेंच में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब तलब किया है। मामले में अगली सुनवाई 17 मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह में संभावित है।