{"_id":"68fa18566fa32729370edfee","slug":"husband-arrested-in-wife-s-death-case-controversy-erupts-over-instagram-reel-in-chhattisgarh-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: सोशल मीडिया की दीवानगी ले गई जान, इंस्टाग्राम रील को लेकर पति-पत्नी में विवाद, महिला की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Chhattisgarh: सोशल मीडिया की दीवानगी ले गई जान, इंस्टाग्राम रील को लेकर पति-पत्नी में विवाद, महिला की मौत
 
            	    अमर उजाला नेटवर्क, रामानुजगंज             
                              Published by: अमन कोशले       
                        
       Updated Thu, 23 Oct 2025 05:35 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर हुए विवाद ने एक महिला की जान ले ली। घरेलू झगड़े के बीच पति ने पत्नी को धक्का दिया, जिससे उसके हाथ में पकड़ा चाकू सीधे सीने में जा घुसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
                                                 
                बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के थाना राजपुर अंतर्गत पुलिस चौकी बरियों क्षेत्र के ग्राम अखोराखुर्द (जवाखाड़) में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम अखोराखुर्द निवासी हिरनराम पिता बंदे राम ने चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गाँव का कुंदन राम घबराते हुए उसके घर आया और बताया कि उसकी पत्नी किरन के सीने में चाकू लग गया है। जब वह रामसाय के साथ मौके पर पहुँचा, तो किरन घर के अंदर जमीन पर बिछे बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी, उसके सीने में गहरा घाव था और खून फैला हुआ था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
रील बनाना बना विवाद का कारण
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कुंदन राम से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करती थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी बात को लेकर 21 अक्टूबर की रात भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में घर की बिजली की तार काट दी थी। अगले दिन नवा खाई त्योहार मनाने के बाद जब वह घर लौटा, तो पत्नी ने बिजली की तार जोड़ने को कहा और फिर से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान पत्नी सब्जी काटने वाला चाकू लेकर धमकाने लगी, तभी झगड़े में कुंदन ने पैर से धक्का मारा, जिससे चाकू किरन के सीने में जा धंसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर बरियों पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर चाकू जब्त किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया और 23 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
मिली जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को ग्राम अखोराखुर्द निवासी हिरनराम पिता बंदे राम ने चौकी बरियों में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गाँव का कुंदन राम घबराते हुए उसके घर आया और बताया कि उसकी पत्नी किरन के सीने में चाकू लग गया है। जब वह रामसाय के साथ मौके पर पहुँचा, तो किरन घर के अंदर जमीन पर बिछे बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी थी, उसके सीने में गहरा घाव था और खून फैला हुआ था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            रील बनाना बना विवाद का कारण
जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी कुंदन राम से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करती थी, जिससे दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी बात को लेकर 21 अक्टूबर की रात भी झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में घर की बिजली की तार काट दी थी। अगले दिन नवा खाई त्योहार मनाने के बाद जब वह घर लौटा, तो पत्नी ने बिजली की तार जोड़ने को कहा और फिर से विवाद शुरू हो गया। इस दौरान पत्नी सब्जी काटने वाला चाकू लेकर धमकाने लगी, तभी झगड़े में कुंदन ने पैर से धक्का मारा, जिससे चाकू किरन के सीने में जा धंसा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर बरियों पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर चाकू जब्त किया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 238/2025 धारा 103(1) भा.दं.सं. के तहत मामला दर्ज किया और 23 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।