{"_id":"68c3dcc0bf18296ea80bb9d2","slug":"husband-wife-and-two-children-brutally-murdered-police-reached-the-killer-in-raigarh-murder-case-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायगढ़ हत्याकांड: पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, हत्यारा निकला अपना ही करीबी,कातिल तक पहुंची पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायगढ़ हत्याकांड: पति-पत्नी और दो बच्चों की बेरहमी से हत्या, हत्यारा निकला अपना ही करीबी,कातिल तक पहुंची पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, रायगढ़
Published by: अमन कोशले
Updated Fri, 12 Sep 2025 02:11 PM IST
विज्ञापन
सार
Raigarh Murder Case: रायगढ़ जिले में हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए इस जघन्य अपराध के आरोपी तक पहुंच बना ली है। सूत्रों का कहना है कि इस सनसनीखेज हत्या में मृतक का ही करीबी शामिल है।

घटना स्थल की तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुए दिल दहला देने वाले सामूहिक हत्याकांड ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला, राजीव नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई। हत्यारे ने वारदात को अंजाम देने के बाद चारों शवों को घर के पीछे खाद के ढेर में छिपा दिया था। पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए इस जघन्य अपराध के आरोपी तक पहुंच बना ली है। सूत्रों का कहना है कि इस सनसनीखेज हत्या में मृतक का ही करीबी शामिल है। और शवों को ठिकाने लगाने में उसने अपने नाबालिग बेटे की मदद ली थी। पुलिस का कहना है कि मामले का आधिकारिक खुलासा देर शाम तक किया जाएगा।
मृतक बुधराम उरांव (35), उसकी पत्नी सहोद्रा उरांव (30), बेटा अरविंद (10) और बेटी शिवांगी (6) की लाशें बुधवार सुबह खाद के ढेर में दबी हुई मिलीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव वालों ने घर से बदबू आने पर खिड़की से झांककर देखा। कमरे में खून फैला था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बुधराम राज मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को वह दिनभर काम पर गया और शाम को घर लौटा था। अगले दिन से घर बंद था। बुधवार सुबह जब बदबू तेज हुई तो गांव में सनसनी फैल गई।
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गईं। हर कोण से जांच करते हुए पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे कोई अजनबी नहीं बल्कि मृतक का करीबी व्यक्ति शामिल है। सूत्रों के अनुसार शवों को घर के पीछे घसीटकर ले जाने में आरोपी ने अपने नाबालिग बेटे की मदद भी ली।
गांव में मातम, पुलिस के सामने चुनौती
इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से न केवल गांव में शोक की लहर है बल्कि लोगों में गुस्सा भी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उसने इतने बड़े जघन्य अपराध को अंजाम क्यों दिया।

Trending Videos
मृतक बुधराम उरांव (35), उसकी पत्नी सहोद्रा उरांव (30), बेटा अरविंद (10) और बेटी शिवांगी (6) की लाशें बुधवार सुबह खाद के ढेर में दबी हुई मिलीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब गांव वालों ने घर से बदबू आने पर खिड़की से झांककर देखा। कमरे में खून फैला था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। बुधराम राज मिस्त्री का काम करता था। मंगलवार को वह दिनभर काम पर गया और शाम को घर लौटा था। अगले दिन से घर बंद था। बुधवार सुबह जब बदबू तेज हुई तो गांव में सनसनी फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गईं। हर कोण से जांच करते हुए पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान पता चला कि इस हत्याकांड के पीछे कोई अजनबी नहीं बल्कि मृतक का करीबी व्यक्ति शामिल है। सूत्रों के अनुसार शवों को घर के पीछे घसीटकर ले जाने में आरोपी ने अपने नाबालिग बेटे की मदद भी ली।
गांव में मातम, पुलिस के सामने चुनौती
इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से न केवल गांव में शोक की लहर है बल्कि लोगों में गुस्सा भी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिरकार उसने इतने बड़े जघन्य अपराध को अंजाम क्यों दिया।