{"_id":"6867724631e7ed6fbe00631b","slug":"a-drunk-youth-misbehaved-with-a-female-constable-of-the-traffic-department-2025-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jagdalpur: शराब के नशे में युवक ने यातायात विभाग की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jagdalpur: शराब के नशे में युवक ने यातायात विभाग की महिला आरक्षक से की बदतमीजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 04 Jul 2025 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर के चांदनी चौक के पास एक शराबी युवक ने यातायात विभाग की महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी की। जिसके बाद महिला आरक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जहां आरोपी को पकड़कर ले जाया गया।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
जगदलपुर के चांदनी चौक के पास एक शराबी युवक ने यातायात विभाग की महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी की। जिसके बाद महिला आरक्षक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जहां आरोपी को पकड़कर ले जाया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात विभाग की महिला आरक्षक की चांदनी चौक में ड्यूटी लगाई गई थी। जहां भूपेंद्र माली 23 वर्ष हिकमीपारा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी करने लगा। जिसके बाद महिला आरक्षक ने इस मामले की जानकारी कोतवाली थाना से लेकर यातायात के आला अधिकारियों को सूचना दी। महिला आरक्षक की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है जिस जगह में महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी हुई। वहां से कुछ ही कदम पर शराब दुकान है। ऐसे में कई बार शराब की दुकान को हटाने के लिए विवाद भी हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शराब दुकान के सामने आए दिन शराब खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ होती है। जिसके कारण महिलाओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।
विज्ञापन
Trending Videos
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात विभाग की महिला आरक्षक की चांदनी चौक में ड्यूटी लगाई गई थी। जहां भूपेंद्र माली 23 वर्ष हिकमीपारा ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी करने लगा। जिसके बाद महिला आरक्षक ने इस मामले की जानकारी कोतवाली थाना से लेकर यातायात के आला अधिकारियों को सूचना दी। महिला आरक्षक की सूचना पर आरोपी युवक को पकड़कर थाने लाया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है जिस जगह में महिला आरक्षक के साथ बदतमीजी हुई। वहां से कुछ ही कदम पर शराब दुकान है। ऐसे में कई बार शराब की दुकान को हटाने के लिए विवाद भी हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शराब दुकान के सामने आए दिन शराब खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ होती है। जिसके कारण महिलाओं को आने-जाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है।